उड़ीसा से लेकर चला गांजा को पुलिस ने पकड़ा

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। रोहतास जिले में रायपुर से साड़ी के बंडल में गंजा तस्करी के माध्यम से लाया जा रहा था। जिसे पुलिस से पकड़ा। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गुरुवार की समय करीब 08:05 बजे पूर्वा० में गुप्त सूचना मिली थी की करगहर का एक गाँजा तस्कर विंध्याचल सिंह जो पूर्व में भी गांजा तस्करी के काण्ड में आरोपत्रित है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अपने दो लड़के अनुष कुमार तथा एक विधी विरूद्ध बालक को भारी मात्रा में गांजा लाने हेतु उडीसा भेजा है। जो रॉयल ट्रेवल बस जिसका रजि० नं०-CG 06GY 8154 से भारी मात्रा में गांजा लेकर सासाराम आ रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लिया गया तथा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष, डिहरी नगर थाना के अध्यक्षता में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल में दण्डाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, डिहरी को भी सम्मिलित किया गया। गठित टीम को तकनिकी सहायता प्रदान करने के लिए टीम में डी०आई०यू० को भी सम्मिलित किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कर्यवाही के लिए पाली रोड एन०एच०-2 पर लक्ष्मी टी०वी०एस० शो रूम के सामने वाहन चेकिंग प्रारम्भ की गई तथा गठित टीम के द्वारा जी०टी० रोड पर औरंगाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों का सघन जाँच प्रारंभ किया गया।

दिनांक-19.12.24 को समय करीब 09:15 बजे औरंगाबाद की तरफ से रॉयल ट्रेवल बस रजि० नं०- CG 06GY 8154 आयी जिसे गठित टीम के द्वारा सघन जाँच की गयी जहाँ बस में सवार अनुष कुमार को अभिरक्षा में लिया गया तथा एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। अभिरक्षा में लिए अनुष कुमार से पूछताछ की गई तो उसके निशानदेही पर उनलोगों के द्वारा बस के डिक्की में साड़ी के गठ्ठर में छिपाकर ला रहे भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद की गई।

पकडाये व्यक्ति ने पूछताछ में यह खुलासा किया है कि ये लोग थे। गांजा का खेप उड़ीसा से रायपुर के रास्ते सासाराम ले जाकर कुख्यात गांजा तस्कर विन्ध्याचल सिंह को देने वाले थे। बस के स्टाफ ने पूछताछ में बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति तथाकथित साड़ी का गठ्ठर लेकर रायपुर बस स्टैण्ड पर बस में सवार हुए थे।साड़ी के दो गट्ठरों में छिपा कर ला रहे कुल 56.252 किलो गांजा बरामद किया गया तथा इस संबंध में पकड़ाये अनुष कुमार से पूछताछ की गयी।

काण्ड के अनुसंधान में फॉरवर्ड लिंकेज का उद्भेदन करते हुए पकड़ाये व्यक्ति अनुष कुमार के निशानदेही पर सासाराम बस स्टैण्ड से कुख्यात गांजा तस्कर विन्ध्याचल सिंह जो अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने दो साथी के साथ गांजा प्राप्त कर ले जाने के लिए बस स्टैण्ड पर बस से आ रहे गांजा के खेप का इंतजार कर रहा था को उसके दोनों साथी धन्नु कुमार एवं सोनु चौधरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस काण्ड में बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम को उड़ीसा एवं रायपुर भेजा जा
रहा है। काण्ड में पकड़ाए सभी व्यक्तियों के द्वारा इरा काण्ड जिसकी पुष्टि तकनिकी जाँच में भी हुई है। अपनी संलिप्तत्ता स्वीकार की गई है । इनको गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त अनुष कुमार उम्र-20 वर्ष, पे०-गगाराम, सा०-तोरणी, थाना-शिवसागर, जिला-रोहतास।

विंध्याचल सिंह उम्र 39 वर्ष पे० रामदुलार सिंह सा०-हुनरा, थाना-करगहर जिला-रोहतास। धन्नु कुमार उम्र-23 वर्ष पे० राधेश्याम सिंह सा०-तेन्दुआ थाना-करगहर जिला-रोहतास। 04 सोनू चौधरी उम्र 23 वर्ष पे० राजेश चौधरी सा०-खण्डा थाना-सासाराम मु० जिला-रोहतास। 05. एक विधि विरुद्ध बालक। गिरफ्तार अभियुक्त विन्ध्याचल सिंह का अपराधिक इतिहास।

डिहरी नगर थाना काण्ड सं0-783/24 दिनांक-19.12.24 धारा-8/20(b)(ii)(c)/25/29, एन०डी०पी०एस० एक्ट। डिहरी नगर थाना काण्ड सं0-666/24 दिनांक-24.09.24 धारा-8/20(b)(ii)(c)/25/29, एन०डी०पी०एस० एक्ट।दरिहट थाना काण्ड सं0-166/23 दिनांक-15.09.23 धारा-8/20(b)(ii) (c)/25/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट। सासाराम नगर थाना काण्ड सं-959/24 दिनांक-21.11.24 धारा-20 (b) (1) (ii)(c)/27(4)
एन०डी०पी० एस० एक्ट।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू चौधरी का अपराधिक इतिहासः-
सासाराम मु० थाना काण्ड सं0-22/21 दिनांक-18.06.21 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम ।अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधीक इतिहास के संबंध में जॉच की जा रही है। बरामद सामान 56.252 किलो गांजा। 01 स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजि० नं०- UP 65 AC 6438 05 मोबाइल फोन, 80 साधारण साड़ी।