चोरी की दो बाइक को पुलिस ने बरामद किया

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी को लेकर के पुलिस सख्त दिखाई दे रही है। जिनमें की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने बताया कि रविवार को नासरिगज थाना क्षेत्र के जमालपुर के पास एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ संदिग्ध रूप से हिरासत में लिया गया।

जिसके पास से पूछताछ के क्रम में पुलिस को सफलता प्राप्त की और बाइक चोर गिरोह के एक युवक की निशानदेही पर पुलिस ने नासरिगज थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी गोविंद चौधरी एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इनकी निशानदेही पर महादेवा से ही विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और इनकी निशानदेही पर अन्य अपराध कर्मियों की पुलिस द्वारा धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है ।एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार बाइक चोरों को जेल भेज दिया गया।