सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। मैट्रिक परीक्षा में नकल न करने देने को लेकर के वापस घर जाने के क्रम में गोलीबारी में एक की हत्या और एक घायल हो गया था इसको लेकर के साथ जाम करते हुए लोगों ने बवाल काटा।आगजनी की गई थी। इसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले को 12 घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर लिया।

इसकी जानकारी देते हुए रोहतास जिला के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि गुरुवार को समय करीब 17:15 बजे धौडॉद थाना क्षेत्र के एन०एच०-2 पर काँव नदी पुल के पास मैट्रिक परीक्षा देकर टेम्पू से लौट रहे 1. अमित कुमार पिता सतेन्द्र सिंह 2. सजीत कुमार पिता-कमलेश सिंह दोनो ग्राम-शम्भु विगहा थाना-डिहरी मु० जिला-रोहतास को उनके साथ ही मैट्रिक परीक्षा दे रहे ग्राम-कउवाकोच थाना-डिहरी मु० जिला रोहतास के एक विधि विरूद्ध बालक के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।
पुलिस के द्वारा घटना कि सूचना प्राप्त होने के उपरान्त त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी अमित कुमार एवं संजीत कुमार को उचित ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सको के सलाह पर बेहतर ईलाज के लिए नारायणा मेडिकल कॉलेज सासाराम लाया गया। ईलाज के क्रम अमित कुमार पिता-सतेन्द्र सिंह ग्राम-शम्भु विगहा थाना-डिहरी मु० जिला-रोहतास कि मृत्यु हो गई तथा संजीत कुमार का ईलाज चल रहा है।
इस घटना में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम 1 के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे थानाध्यक्ष धौडॉढ़, सासाराम मु०, डिहरी मु०, एफ०एस०एल० रोहतास एवं डी०आई०यू० रोहतास कि टीम को शामिल किया गया। इस घटना में गठित विशेष पुलिस टीम के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त विधि विरूद्ध बालक को दरिगांव थाना क्षेत्र के ग्राम करपुरवा स्थित उसके ननिहाल से निरूद्ध किया गया है।
निरूद्ध किए गए विधि विरूद्ध बालक ने आवश्यक पूछताछ में घटना का खुलासा किया जिसके अनुसार जिस विद्यालय में ये पढ़ रहा है उसमें इसके क्लास के कुछ लड़के जो मृतक अमित कुमार के गाँव के रहने वाले है। इसे नौवीं क्लास से ही लगातार परेशान एवं अनेको तरह से प्रताड़ित कर रहे थे तथा पूर्व में स्कूल में ही इनके साथ मारपीट भी किए थे।
वर्तमान में मैट्रिक का परीक्षा चल रहा है, जिसमें निरूद्ध किए गए विधि-विरूद्ध बालक भी परीक्षा दे रहा है, इसी परीक्षा सेंटर पर वह लड़के भी परीक्षा दे रहे है जो इन्हें पूर्व से काफी परेशान एवं प्रताडित कर रहे थे। गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान सेंटर पर ही उन लड़को के द्वारा फिर से निरूद्ध किए गए विधि-विरूद्ध बालक के साथ मारपीट की गई जिससे क्षुब्द्ध होकर प्रतिशोध की भावना में इसने परीक्षा देकर लौट रहे उन लड़कों के ऑटो को काव नदी पुल के पास फायरिंग कर दिया।
जिसमे जिस लड़के से वह प्रताड़ित था। उस लड़के को गोली नहीं लगकर टेम्पु पर बैठे अमित कुमार एवं संजीत कुमार को गोली लग गई। यह बात स्पष्ट हुई है कि मृतक अमित कुमार एव जख्मी संजीत कुमार से निरूद्ध किए गए विधि-विरूद्ध बालक का पूर्व से किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। निरूद्ध किए गए विधि विरुद्ध बालक के निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया पिस्टल एवं उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाईल को दरिगांव थाना अन्तर्गत करपुरवा गांव में स्थित उनके ननिहाल के मकान के पीछे छिपाकर रखा हुआ बरामद किया गया है।
अनुसंधान के क्रम में यह बात स्पष्ट हुई है कि विधि-विरूद्ध बालक को इन लडको के द्वारा करीब एक साल से प्रताड़ित किया जा रहा था इससे पहले भी प्री-बोर्ड परीक्षा में इन लड़को के द्वारा परीक्षा दे रहे निरूद्ध विधि-विरूद्ध बालक का प्रवेश पत्र फाड़ दिया गया था जिसका विधि-विरूद्ध बालक प्रतिशोध लेना चाहता था। जाँच के क्रम में यह बात सामने आई है कि जिन लड़को के द्वारा विधि-विरूद्ध बालक को पिछले एक साल से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था उन्हीं लोगों के द्वारा आज एन०एच० को अवरूद्ध किया गया एवं मीडिया के समक्ष विधि-विरूद्ध बालक के द्वारा परीक्षा में नकल नहीं करने देने को लेकर गोली मारने की बात का भ्रम फैलाया गया।
घटना कारित होने के लगभग 4 घण्टों के अन्दर ही घटना कारित करने वाले विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध कर लिया गया था तथा उसके निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद किया जा चुका था इस बात की जानकारी होने के बावजुद भी निरूद्ध किये गये विधि-विरूद्ध बालक को करीब एक वर्ष से प्रताड़ित कर रहे लड़कों के परिजानों के द्वारा एन०एच० को अवरूद्ध किया गया। एक विधि विरूद्ध बालक। एक पिस्टल। एक एन्ड्रॉईड मोबाईल फोन।
पुलिस टीम में शामील सदस्यः-
श्री दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1।
. पु०नि० मनोज कुमार, थानाध्यक्ष धौडाढ़।पु०नि० रौशन कुमार, थानाध्यक्ष सासाराम मु०।
पु०नि० राकेश गोसाई, थानाध्यक्ष डिहरी मु०। डी०आई०यू० रोहतास। एफ०एस०एल० रोहतास टीम।