सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। चोरी की दो ट्रैक्टर , डिलीवरी ब्याय से बाइक लूट का पुलिस ने लूट, चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों की गिरफ्तारी सहित चोरी के दो ट्रैक्टर ,दो बाइक एक देशी कट्टा एक मोबाइल बरामद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि सासाराम मुसफिल थाना क्षेत्र के बभनपुरवा गांव से एक ट्रैक्टर 3 अप्रैल को चोरी हुई थी।
उसी स्थान से फिर एक ट्रैक्टर अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा लूट लिया गया था । इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वही राजपूर थाना क्षेत्र के 8 अगस्त को अज्ञात अपराधियों द्वारा एक मोटरसाइकिल लूट की घटना का अंजाम दिया गया था। दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 अगस्त को अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा दो मोबाइल लूट की घटना का अंजाम दिया गया था। एसपी आशीष भारती ने बताया कि लूट चोरी कांड की गंभीरता से लेते हुए सलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी करने के लिए टीम का गठन किया गया था ।
जिनमें की बिक्रमगंज के एसडीपीओ शशि भूषण प्रसाद और सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन के लिए दिशा निर्देश दिया गया था ।जिसमें के द्वारा लूट कांड में शामिल अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।उसके ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी किया गया। जिसमें संगीन अपराध शामिल में नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी लड्डू उर्फ संतोष चन्द्रवंशि, रंजीत मेहता उर्फ़ रंजीत कुमार, औरगबाद रफीगंज, आदित्य मल कुमार मेदनीपुर सासाराम को गिरफ्तार किया गया। लूटी गई दो ट्रैक्टर बरामद किया गया इसमें राजपुर से डिलीवरी ब्याय से लूट कांड में बाइक की बरामद और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें कि अपराध कर्मी में रवि चौधरी जगन्नाथ टोला नोखा को गिरफ्तार किया गया। इसमें लूट कांड में बाइक भी बरामद किया गया है। दिनारा में लूटी गई मोबाइल की बरामदे भी की गई।
इनमें सलिप्त अपराध कर्मी रंजीत चौधरी उर्फ मिसिर डांगरा टोला को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक नाबालिग के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है लूट कांड में मोबाइल और घटना में प्रयुक्त देसी कटक एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है निशानदेही पर इनमें नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी लड्डू और संतोष चंद्रवंशी रफीगंज थाना क्षेत्र के बली गांव निवासी रंजीत मेहता उर्फ़ रंजीत कुमार सासाराम मेदनीपुर के आदित्य मॉल कुमार जगन्नाथ तोला नोखा के रवि चौधरी डांगरा टोला वराव के रंजीत चौधरी उर्फ मिसिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से लूटी गई दो ट्रैक्टर एक मोटरसाइकिल लूट के एक लूट के मोबाइल देसी कट्टा और बाइक बरामद किया गया है। इनमें आदित्य मल कुमार पर अब सहित कई संगीन मामले हैं। एसपी ने बताया कि इनमें इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा ।जिनमें के पुलिस निरीक्षक सासाराम रिजवान अहमद खान, राजपुर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार, मानस ओपी अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सासाराम मुसफिल संतोष कुमार ,धनंजय कुमार , मुसाफिर थाना नोखा थाना एसआई चन्द्र शेखर शर्मा ,सासाराम, राजपुर भानस नोखा थाना की रिजर्व गार्ड को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह भी पढ़े.