Sasaram : जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा 26 नवम्बर को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कराये जाने आदि की तैयारी के संबंध में बैठक की गयी, जिसमें सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, रोहतास, सासाराम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, रोहतास जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता, रोहतास, सासाराम, एवं जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, रोहतास के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में दिनांक 26 नवम्बर को नसामुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कराये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी हेतु समीक्षा की गयी।
समीक्षोपरान्त निम्नांकित निर्देश दिया गया :-
1.सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, रोहतास के द्वारा बताया गया कि उक्त अवसर पर पिछले वर्ष डी० आर० डी० एक सभागार में नशामुक्ति से संबंधित लाईब कास्टिंग आदि दिखाये जाने की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी भाग लिये थे इस संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि इस वर्ष भी उक्त सभी तैयारियों पूर्व की भाँति ससमय करना सुनिश्चित करें।
2.उक्त अवसर पर जीविका के माध्यम से कलाजत्थाओं के द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम, प्रखंड स्तर पर रैली / प्रभात फेरी आदि का कार्य कराये जाने का निदेश परियोजना प्रबंधक, जीविका, रोहतास को दिया गया।
3.उक्त अवसर पर जिला मुख्यालय में 8.30 बजे पूर्वा० में पूर्व की भाँति स्कूली बच्चों एवं अन्य सभी का रेलवे मैदान से प्रारम्भ होकर फजलगंज स्टेडियम तक आयोजित कराने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता, रोहतास सासाराम को दिया गया।
4.अनुमंडल स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर प्रभात फेरी को निकलवाने का दायित्व परियाजना प्रबंधक, जीविका को दिया गया। उन्हें निदेश दिया गया कि उक्त दोनों स्तरों पर नशामुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी ससमय निकलवाना सुनिश्चित करेंगें, जिसमें प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया जायेगा।
5.सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि उक्त अवसर पर आयोजित लाईव कास्टिंग आदि का प्रसारण अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरों पर दिखाये जाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगें।