सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : यात्रियों को सुरक्षा देने का काम आरपीएफ और जीआरपी को है लेकिन रेलवे के यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए सरकार द्वारा बनाएगी दोनों ही रेलवे की सरकारी सुरक्षा एजेंसी यात्रियों की सुरक्षा स्थानीय थाना की जिम्मेवारी भागती नजर आ रही है। रेलवे में एक यात्री की मौत उसे चलती गाड़ी में किसी के द्वारा पत्थर मारने से चोट लगने के बाद मौत की बात काकर आरपीएफ पोस्टमार्टम कराए। लेकिन पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम का कार्य शुरू किया तो उसमें से गोली निकली।

इसकी पुष्टि स्वस्थ्य विभाग के सीएस डॉक्टर के ऐन तिवारी ने कहा कि मृतक के शरीर से गोली मिली है। जो की गोली मौत हुई है। जिसको लेकर के नोखा थाने में प्राथमिकी डीएसपी संतोष कुमार राय के निर्देश पर सोमवार को दर्ज कर स्थानीय नोखा थाना जांच में जुट गई है। पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन पर रविवार की रात नोखा स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में गोली मारकर अपराधियों ने आरा के रहने वाले एक राज मिस्त्री की हत्या कर दी। सोमवार को पोस्टमार्टम के पूर्व कराए गए एक्सरे जांच के दौरान गोली मारे जाने का खुलासा हुआ है। मृतक की पहचान भोजपुर जिला मुख्यालय आरा शहर स्थित नवादा थाना अंतर्गत रस्सी बगान निवासी विमल चंद्रवंशी के 45 वर्षीय पुत्र मदन चंद्रवंशी के रूप में हुई है।
वे मूल रूप से भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत काकनडिहरा गांव के रहने वाले थे। आरा में अपना घर बना परिवार के साथ रहते थे तथा राज मिस्त्री का कार्य करते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। घटना के बारे में पत्नी रीना देवी ने बताया कि वे सभी आरा शहर से पटना -सासाराम पैसेंजर गाड़ी संख्या 03611 से सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवपुर चितौली गांव निवासी सूर्य कुमार के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने आ रहे थे। डब्बे में इनके परिवार के अलावे कोई अन्य यात्री सवार नहीं था। ट्रेन जैसे ही नोखा स्टेशन से आगे बढ़ी खिड़की के पास तेज आवाज हुई।
इतने देर में ही उनके पति मूर्छित होकर फर्श पर गिर पड़े और उनके सर से काफी खून बहने लगा। घटना के पूर्व पत्नी बच्चों व अपनी एक बहन के साथ डब्बे में ही सीट पर लेट कर आराम कर रहीं थीं। तेज आवाज होने पर ही सभी की आंख खुली तो मूर्छित होकर गिरे मदन चंद्रवंशी के सर में कपड़ा बांध ट्रेन सासाराम स्टेशन पहुंचने पर रेल पुलिस को सूचना दी गई। स्टेशन पर आरपीएफ की मदद से उन्हें उतार सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर शादी वाले घर में मातम छा गया। पत्नी समेत स्वजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।
किसी से उनकी दुश्मनी होने से भी परिवार के लोग इंकार कर रहे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डा के एन तिवारी ने बताया कि सिर के एक्सरे रिपोर्ट में गोली फंसा पाया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान उसे निकाल जांच के लिए भेजा जा रहा है। जीआरपी ने मामले को नोखा थाना स्थानांतरित कर दिया है। नोखा थाना अध्क्ष उमेश कुमार ने बताया कि इसमें नोखा थाने में हत्या के मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।