दिनदहाड़े व्यवसाई से बंदूक की नोक पर लूट की घटना का अंजाम दिया

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : जिले के नोखा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित लक्ष्मण जी राइस मिल के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसाई से एक लाख 78हजार एव बाइक सहित लूट की घटना का अंजाम दिया। घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है। लगभग 12:00 बजे आरसीएम का व्यवसाय अपनी पैसे को लेकर के गाड़ी की डिक्की में रख कर के आ रहे थे। जहा पर एक उजले रंग की अपाचे गाड़ी द्वारा उनका ओवरटेक किया गया और व्यवसाई को पैर मार कर गिराने का प्रयास किया। जिसके बाद बाइक लुटेरों ने व्यवसाय से उलझ गए। अगल बगल के लोग समझ पाते तब तक लुटेरों ने हथियार निकाल कर के फायर कर दिया।

जिसके बाद व्यवसाई बाइक छोड़ दिया और उपस्थित राहगीर गोली चलने के रुक गए और लुटेरे आराम से सासाराम की तरफ भाग निकले। आरा सासाराम मुख्य पथ पर लक्ष्मण जी राइस मिल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास महाजन उद्योग के सामने लूट की घटना का अंजाम दिया। इनमें राजपुर थाना क्षेत्र के दयाल गंज गाव निवासी सुनील कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रणजीत सिंह पेट्रोल पंप के बगल में आरसीएम का बिल पेमेंट किया और वहां से निकल कर के जा रहे थे कि महज 100 गज की दूरी पर हथियार के बल पर बाइक में रखे गए रुपए और बाइक मोबाइल लूट ली।

विरोध करने पर फायर किया। गोली से बाल बाल बचे ।गोली चलने के बाद वह विरोध करना छोड़ दिए और लुटेरे भाग बाइक एव उसमें रखे रुपये मोबाइल लेकर के भाग निकले। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना नोखा थाने को दी। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार और एसआई विजय बैठा घटनास्थल पहुंचे व्यवसाई घटना की जानकारी ली। और राजपूर , बघेला,संझौली सहित कई जगहों पर पुलिस घेराबंदी कराई गई और बाइक जांच शुरू कर दिया गया। पुलिस सदिग्ध जगहों पर निरीक्षण शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है । लूट की थाने में लिखित आवेदन नहीं दी गई है।

दिनदहाड़े 3 दिनों के अंदर दूसरी घटना हुई। शविवार को शिक्षिका से मंगलसूत्र और पति के चैन लूट के बाद शनिवार की रात्रि में एक लदी ट्रक से चावल से लूट की घटना का अंजाम लुटेरों ने दिया था। हालांकि अन्य ट्रक आने कारण पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुचने के कारण लुटेरे भाग निकले थे।लुटेरों ने चालक से 15 सौ रुपये ही लूट कर बंधक बना लिया था । लेकिन चालक की तत्परता और अन्य ट्रकों द्वारा तत्परता से काम लेने के कारण लुटेरे भाग निकले थे। हालांकि इसकी लिखित आवेदन थाने में नहीं दी गई और सोमवार की दोपहर में दिनदहाड़े घटना का अंजाम देकर के लुटेरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। लोगों में दहशत है दिनदहाड़े घटना घट रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।