रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इसी चयन प्रतियोगिता के आधार पर अगले माह होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले के एथलीटों का चयन किया गया

सासाराम

Sasaram Arvind kumar Singh : रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्थानीय न्यू स्टेडियम, फजलगंज में चल रहे दो दिवसीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग मे विभिन्न आयु वर्गो की स्पर्धाए आयोजित की गई जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 3000 मीटर,5 किलो मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक ,चक्का फेंक एवं जैवलिन थ्रो की स्पर्धाए शामिल हैं ।बालिका वर्ग में अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 ,अंडर 20 और महिला वर्ग में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इसी चयन प्रतियोगिता के आधार पर अगले माह होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले के एथलीटों का चयन किया गया।

आज संपन्न चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के अंतिम दिन चयनित प्रतिभागियों को रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सम्मानित किया और उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। आज की स्पर्धाओं में बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में श्रेया कुमारी प्रथम, रचना कुमारी द्वितीय और संध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में प्रीति कुमारी,रचना कुमारी, ज्योति कुमारी क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में आदिति प्रथम, काजल द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रही 2 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में शिखा कुमारी प्रथम और द्वितीय श्वेता कुमारी रही 800 मीटर दौड़ में शिखा कुमारी संगीता कुमारी मंजू कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय,

तृतीय स्थान पर रही 300 मीटर की दौड़ में संगीता कुमारी प्रिया कुमारी और छोटी कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे अंडर-18 आयु वर्ग में कुसुम कुमारी 100 मीटर दौड़ में प्रथम 200 मीटर दौड़ की स्पर्धा में लक्ष्मीना कुमारी और प्रियंका कुमारी प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही, 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में सरिता कुमारी, अंजली कुमारी और बिंदु कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर की दौड़ में सरिता कुमारी 1500 मीटर की दौड़ में रूपांजलि कुमारी और निशा कुमारी प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही, अंडर 20 आयु वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में चांदनी कुमारी और किरण कुमारी, 200 मीटर की दौड़ में चांदनी कुमारी, 3 किलोमीटर की दौड़ में रिंकी कुमारी और पुनीता कुमारी, 5 किलोमीटर दौड़ में छोटी कुमारी को चयनित किया गया ।वहीं महिला वर्ग में 800 मीटर में तलत जहां ,

200 मीटर में सुमन कुमारी ,5 किलोमीटर में चंद्रावती कुमारी को चयनित किया गया। ऊंची कूद में अंडर 14 आयु वर्ग में अंजली कुमारी, अनु कुमारी और साधना कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही अंडर 16 आयु वर्ग में छोटी कुमारी और गीतांजलि कुमारी, अंडर-18 आयु वर्ग में अंजली कुमारी और अंडर 20 आयु वर्ग में पुनीता कुमारी को चयनित किया गया। लंबी कूद के स्पर्धा में अंडर-14 आयु वर्ग में अंजली कुमारी और ज्योति कुमारी को अंडर 16 आयु वर्ग में प्रिया कुमारी और शिवानी कुमारी को अंडर-18 वर्ग में प्रियंका कुमारी और बिंदु कुमारी को और अंडर-20आयु वर्ग मे किरण कुमारी और प्रीति कुमारी को चयनित किया गया।

गोला फेंक की स्पर्धा में अंडर-18 आयु वर्ग में ज्योति कुमारी और बादल कुमारी को ,अंडर 20 आयु वर्ग में रिंकी कुमारी को ,महिला वर्ग में शोभा कुमारी और रानी कुमारी को अंडर 14 आयु वर्ग में संध्या कुमारी और रिया कुमारी को अंडर 16 आयु वर्ग में गीतांजलि कुमारी और निशा कुमारी को चयनित किया गया। चक्का फेंक की स्पर्धा में अंडर 16 आयु वर्ग में चांदनी कुमारी और निशा कुमारी को अंडर 18 आयु वर्ग में खुशी कुमारी और बादल को चयनित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य निर्णायको में कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार,मनोज कुमार,जयशंकर कुमार, महताब आलम, करण कुमार, अभिषेक कुमार, सोनी कुमारी,धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार ,राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।