Arvind Kumar Singh : बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा 25 दिसंबर को रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय के इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जहां राज्य के कई राष्ट्रीय धावकों का जमावड़ा लगेगा।इस संबंध में आज बिक्रमगंज मे रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू जी के कार्यालय में आयोजन समिति की एक बैठक हुई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज में पहली बार इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।
बैठक में बिक्रमगंज नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद ने राज्य के सभी जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था दिलाने का भरोसा दिलाया और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी, शिवपुर पंचायत की मुखिया एवं खेल प्रशिक्षक श्वेता सिंह, जिला पार्षद मंटू सिंह ,शिक्षाविद श्रीनिवास सिंह, खेल प्रेमी शिवकुमार गोयल, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार, वरीय शिक्षक अनिल कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की बात कही।
इस बारे में और जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय किसने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 600 बालक व बालिका खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गो में हिस्सा लेंगे। बैठक में खिलाड़ियों के आवासन भोजन एवं अन्य तैयारियों से संबंधित बातों पर विस्तार से चर्चा की गई खिलाड़ियों के भोजन एवं आवासन हेतु इंटर स्तरीय विद्यालय में व्यवस्था की जाएगी। जबकि उद्घाटन कार्यक्रम इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान से होगा।
ज्ञातव्य है कि इस राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता के आधार पर बिहार टीम का भी चयन किया जाएगा जो जनवरी माह में गुवाहाटी आसाम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में होगी यथा बालक और बालिका अंडर 16 में 2 किलोमीटर दौड़ ,बालक और बालिका अंडर-18 में 6 और 4 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता बालक और बालिका अंडर 20 आयु वर्ग में 8 और 6 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता जबकि महिला एवं पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।