रोहतास जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना-2022 के सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी

सासाराम

Sasarm, arvind kumar singh : जिला पदाधिकारी, रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना-2022 के सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी, जिसमें अपर प्रधान गणना पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता -सह- अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, रोहतास एवं सभी नोडल पदाधिकारी, बिहार जाति आधारित गणना-2022 कोषांगों के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में बिहार जाति गणना – 2022 के प्रगति कार्यों के अद्यतन कार्रवाईयों की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त निम्नांकित निर्देश दिया गया

1.जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, रोहतास को निदेश दिया गया कि बिहार जाति गणना 2022 से संबंधित सभी सामग्रियों / प्रपत्रों को अगले सोमवार तक निश्चित रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त कार्य हेतु नियुक्ति पत्र उनके निर्गत किया जा सके।

2.जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला नजारत को निदेश दिया गया कि जितने भी प्रपत्रों की प्रीटिंग स्थानीय स्तर पर कराया जाना है, उसके नमूने के आधार पर प्राप्त विभागीय दरों केआलोक में अविलंब आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें।

3.जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, रोहतास को निदेश दिया गया कि गणना किट खरीदने हेतु विभाग से जैसे-जैसे निर्धारित दर प्राप्त हो रहे हैं, उसके आलोक में स्थानीय भेण्डरों से सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये।

4.अपर प्रधान गणना पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, रोहतास को निदेश दिया गया कि बिहार जाति आधारित गणना -2022 से संबंधित विक्रमगंज अनुमंडल के सभी अद्यतन कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुये रोस्टर तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा सभी कर्मियों के प्रशिक्षण / नियुक्ति पत्र वितरण आदि से संबंधित सभी प्रमाण पत्र दिनांक 31.12.2022 तक निश्चित रूप से प्राप्त करा लिया जाय।

5.जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम को निदेश दिया गया कि उक्त सभी कार्यों का अनुश्रवण / पर्यवेक्षण करते हुये प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।