- दिनांक- 18.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोहतास थानांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शराब धंधे में संलिप्त अपराधकर्मी- 1. सुमित्रा देवी, पति- मंतोष पासवान, 2. सविता देवी, पति-बंसत पासवान दोनों सा0- नावाडीह जमुआ दोनों थाना- रोहतास, जिला-रोहतास को विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा लगभग-43.25 ली0 देशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी 02, देशी शराब बरामद- लगभग 43.25 ली०)
- दिनांक- 18.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भानस ओ0 पी0 थाना ग्राम-कोरी में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अजय पासवान, पे०- बबन पासवान, सा०-कोरी थाना-भानस ओ0 पी0, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है तथा लगभग 2.2 ली0 देशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी -01, देशी शराब बरामद- लगभग 2.2 ली0)
- दिनांक-18.02.2023 को आसूचना संकलन के दौरान रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि शिवसागर थानांतर्गत ग्राम-खैरा खोंच में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शराब धंधे में संलिप्त- मंजू देवी,पति- मुन्ना पासी, सा० खैरा खोंच थाना- शिवसागर, जिला-रोहतास को लगभग 2.75 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में संबंधित के विरूद्ध काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी -01, देशी शराब बरामद- लगभग 2.75 ली0)
शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन / मोबाईल नं०-06184-253204 या 7061944921 पर करें।