रोहतास पुलिस ने जिले में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु जिला स्तरीय विशेष टीम का किया गठन

सासाराम

Arvind Kumar Singh : रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध खनन/ परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु जिला स्तरीय विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं विशेष टीम के द्वारा लगातार अवैध खनन एवं परिवहन तथा ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-28.01.2023 को रोहतास पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि सासाराम (मुo) थाना अन्तर्गत (करवंदिया ओoपीo) एवं चेनारी थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन/ओवरलोडिंग कर बालू/ गिट्टी का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, सासाराम (मु0) थाना अन्तर्गत (करवंदिया ओoपीo)एवं चेनारी थाना तथा जिलास्तरीय विशेष टीम को थाना/क्षेत्र के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध संघन छापेमारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया,

तदनुसार उपरोक्त थाना/विशेष टीम के द्वारा अवैध खनन ओवरलोडिंग के विरुद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सासाराम (मुo) थाना अन्तर्गत (करवंदिया ओo पीo) क्षेत्र से 04 ट्रैक्टर एवं चेनारी थाना क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर के साथ 02 चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। रोहतास पुलिस के द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

अवैध खनन/गिरफ्तारी/ओवरलोडिंग में जप्त वाहन-
1- 05 ट्रैक्टर
2- 02 चालक