Sasaram : ज़िलाधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के 6वाँ स्थापना दिवस समारोह का सुभारम्भ

सासाराम

Sasaram : कुशल युवा समृद्ध युवा ये नारा नहीं एक सोच हैं ये सोच और इसपर अमल से ही हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है उक्त बातें ज़िलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार कुशल युवा कार्यक्रम के 6वाँ स्थापना दिवस समारोह में कही। स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को डीआरसीसी मोकर रोहतास के प्रांगण में मनाया गया. समारोह का सुभारम्भ मुख्य अतिथि ज़िलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, ज़िला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश, ज़िला नियोजन पदाधिकारी रज़िया इदरिशी, डीआरसीसी मैनेजर इन्दु चक्रवर्ती एवं कार्यक्रम संयोजक सुबोध कुमार से दीप प्रज्वलित कर किया.

मौक़े पर उपस्थित डीडीसी शेखर आनंद ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कंप्यूटर को ही भविष्य निर्माता बताया. ज़िला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बच्चों को चुनौतियों से लड़ने कि सिख दी. ज़िलाधिकारी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की लाभार्थियों निधि कुमारी, रितेश राज केवाइपी की छात्राओं श्रुति कुमारी, ज्योति कुमारी, रेशम ख़ातून, चिंकी कुमारी, दीपक कुमार, योगेन्द्र कुमार सहित लगभग 50 छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरन किया.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थीं केवाएपीआई केंद्र जन साधारण उत्थान केंद्र दीनारा, बीएसडीसी कोचास, डिज़ायर विज़न सासाराम एवं रंग प्रभा कंप्यूटर खानीता की बच्चियों द्वारा बनायी गयीं रंगोलियाँ. मंच संचालन विकास कुमार एवं कुंदन कुमार ने किया. समारोह में डीआरसीसी मैनेजर इन्दु चक्रवर्ती, ज़िला कौशल प्रबंधक सौरभ कुमार , कुंदन कुमार, केवाइपी संचालक सुबोध कुमार, निशांत कुमार, मुकेश कुमार, शिवानन्द यादव, विवेक कुमार, अनिल ओझा, भैरव कुमार सहित लगभग सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे.