Sasaram, Arvind kumar singh: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 में व्यवस्थित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जन सामान्य को निर्वाचक सूची में नामांकन, नाम संशोधन, स्थानांतरण, पीडब्ल्यूडी मार्किंग तथा खोए हुए ईपिक पुनर्निर्माण तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु आज दिनांक 23.11.2022 को समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जागरूकता रथ संचालित करने का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों विशेषता 18-19 आयु वर्ग के मतदाता, महिला, पिछड़े समूह के लोगों को निर्वाचक सूची में नामांकन हेतु जागरूक किया जाना है। रोहतास जिला के सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मतदाता रथ निर्धारित किया गया है जो निर्धारित विधानसभा के सभी प्रखंड, नगर निकाय के प्रमुख चौराहों, बाजार तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए ऑडियो सिग्नल के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे तथा लोगों को संशोधित पत्र एवं अर्हता तिथि के साथ नामांकन हेतु निर्धारित विशेष अभियान दिवस के बारे में जानकारी देंगे।
साथ ही युवा एवं भावी निवासियों के लिए महाविद्यालय तकनीकी महाविद्यालय आदि में आयोजित होने वाले विशेष के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया जाएगा। जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे