जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार ने के के पाठक के निर्देशों पर दंडाधिकारी/बल के साथ साप्ताहिक रूप से वल्नरेबल एरियाज में छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश सभी एसडीओ/एसडीपीओ को दिया गया।
Sasaram, Arvind Kumar Singh: के के पाठक अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध उत्पाद एवम निबंधन विभाग द्वारा मद्य निषेध को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में की गई। जिसमें जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद अमृता कुमारी के साथ कई अन्य पदाधिकारी तथा विशेष लोक अभियोजक उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा उत्पाद विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा किये जा रही कार्रवाइयों यथा रेड्स, गिरफ्तारियां, मदिरा पान करने वालों के साथ-साथ सप्लाई चेन अर्थात अवैध देसी शराब निर्माण एवं विदेशी शराब के आपूर्तिकर्ता समूहों पर की जा रही कार्रवाइयों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
उन्होंने प्रतिदिन औसत गिरफ्तारियों की संख्या में वृद्धि, पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर छापेमारी की कार्रवाई, ज़िले के पर्वतीय तथा दियारा क्षेत्रो में अधिक छापेमारी, सब्ज़ी मंडी, हाट/साप्ताहिक बाज़ारों में ब्रेथ एनालाइजर से अधिकाधिक और नियमित जांच रिपीट offenders की पहचान कर कार्रवाई करने, उत्पाद के विशेष लोक अभियोजकों द्वारा अपेक्षित गति से एक्साइज केसेस के निष्पादन में सहयोग करने आदि का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार द्वारा वर्णित निर्देशों के आलोक में अनुमंडल स्तर पर दंडाधिकारी/बल के साथ साप्ताहिक रूप से वल्नरेबल एरियाज में छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश सभी एसडीओ/एसडीपीओ को दिया गया।