Sasaram : मार्च में महिला फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर का आयोजन रोहतास में !

सासाराम

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मे डा मधु भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की महासचिव निर्वाचित

Arvind Kumar Singh: सासाराम सहित जिले के विभिन्न खेल मैदानों पर राष्ट्रीय स्तर के महिला फुटबॉल के आयोजन का फैसला महिला फुटबॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।भारतीय महिला फुटबॉल संघ कि मंगलवार को कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार में महिला फुटबॉल के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए। जनरल बॉडी सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे डा मधु उपाध्याय को आयोजित कर बिहार की सचिव तथा संझौली की पूर्व उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय को संघ के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनित किया गया। साथ ही महिला फुटबॉल के बिहार की जिम्मेवारी भी बनी रहेगी।

डा मधु ने बताया कि मार्च महिने मे रोहताम -सासाराम सहित विभिन्न खेल मैदानो पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होना है। साथ ही विशेष कैंप के माध्यम से राज्य की बच्चीयों को महिला फुटबॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पूर्व उप प्रमुख ने बताया कि तेलंगना अध्रप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश गुजरात दिल्ली सहित देश के लगभग बीस राज्यों के प्रतिनिधियों ने बिहार राज्य के स्तर पर रोहतास जिले मे आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी महिला टीमों को शामिल कराने पर अपनी सहमती प्रदान की।

डा. मधु ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मतलब खेल के क्षेत्र मे महिलाओं को सशक्त बनाना, तथा इनकी उचित भागीदारी सुनिश्चित करना है। संघ के संरछक कृष्णा सिंह, बिहार के कार्यबाहक सचिव कामाख्या सहित अन्य लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े:-