Sasaram: पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भट्टी को नष्ट करते हुए शराब व्यवसाई को गिरफ्तार भी किया

सासाराम

Arvind Kumar Singh: होली पर्व को लेकर के शराब व्यवसाई द्वारा शराब बनाने के निर्माण तेजी लाई गई है। वहीं रोहतास पुलिस द्वारा भी विभिन्न थानों में शराब की भठ्ठी को ध्वस्त करने में और इस व्यवसा में लगे हुए लोगों को गिरफ्तार करने में लगी पुलिस लगी हुई है। मंगलवार को दरिहट थानान्तर्गत ग्राम पडूहार/अर्जून बिगहा सोन नदी के डिला पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-40 ली0 देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। तथा 4500 ली0 महुआ पास विनष्ट किया गया साथ ही 02 भट्टी को ध्वस्त किया गया।

इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (देशी महुआ शराब बरामद-40 ली0, महुआ पास विनष्ट- 4500 ली, भट्टी ध्वस्त- 02) सूर्यपुरा थानान्तर्गत ग्राम- मुसहरी में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-100 ली0 महुआ पास विनष्ट किया गया। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (महुआ पास विनष्ट- 100 ली,) रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नासरीगंज थानान्तर्गत ग्राम- अमियावर में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- राजू चौधरी, पे0- राम प्रवेश चौधरी, 2. देवा चौधरी, पे0- सुरेन्द्र चौधरी, दोनो सा0- अभियावर, थाना- नासरीगंज, जिला- रोहतास को लगभग- 35 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ( गिरफ्तारी-02 देशी महुआ शराब बरामद-35 ली0) काराकाट थानान्तर्गत ग्राम- कंचनपुर में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- संतोष कुमार सिंह, पे0- धनजी सिंह, सा0- कंचनपुर, थाना- काराकाट, जिला- रोहतास को लगभग- 60 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ( गिरफ्तारी-01 देशी महुआ शराब बरामद-60 ली0) दरिगाँव थानान्तर्गत ग्राम- कादीरगंज में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त-1. जितेन्द्र साहनी, पे0- स्व0 राजेन्द्र साहनी, सा0- भारतीगंज, 2. बृज मोहन कुमार सोनी, पे0- स्व0 महेन्द्र प्रसाद सेठ, सा0- जानी बाजार, दोनो थाना- सासाराम नगर, जिला- रोहतास को लगभग- 04 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ( गिरफ्तारी-02 देशी महुआ शराब बरामद-04 ली0) इसकी पुष्टि जिला पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने किया