Arvind Kumar Singh : सासाराम रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बधार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसकी पहचान इटिम्हा गांव के ही विक्रमा यादव का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई। घटना मंगलवार की रात में गोली मार कर हत्या बताई जा रही है। वुधवार की सुबह जब ग्रामीण खेत में शव को देखा गाव में परिजनों को सूचना दी गई।

मृतक के सर में एक गोली मारी गई है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार विक्रमा यादव के चार बेटे हैं, जिनमें पप्पू कुमार सबसे छोटा था। हत्या की सूचना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। घटना को ले ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों की सूचना पर नासरीगंज थाने की पुलिस इटिम्हा गांव मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रही है।
नासरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की देर रात गोली मार कर हत्या की गई है। अभी कारण का पता नहीं चल सका है। परिजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। अभी वो कुछ भी कहने से बच रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भेज दिया गया है।