Arvind Kumar Singh: होली पर्व के अवसर पर भी पुलिस छापामारी अभियान शराब के खिलाफ जारी करते हुए हैं इसमें। रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्कारों, शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया गया। रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अमझोर थानान्तर्गत ग्राम- फुलवरिया पहाड पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, अमझोर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान छापेमारी हेतु भेजा गया। जहाँ सत्यापन छापेमारी के दौरान लगभग- 1200 ली0 महुआ पास विनष्ट किया गया है।
इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (महुआ पास- विनष्ट 1200 ली0) रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की राजपुर थानान्तर्गत ग्राम- अमरपूर बाल पर अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, राजपूर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान छापेमारी हेतु भेजा गया। जहाँ सत्यापन छापेमारी के दौरान- लगभग 80 ली0 देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। साथ में 01 मोटर साइकिल जप्त किया गया। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ( मोटरसाइकिल जप्त-01 देशी महुआ शराब बरामद-80 ली०,)
3.दिनांक- 07.03.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नासरीगंज थानान्तर्गत ग्राम-पटखौलिया में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, नासरीगंज थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान छापेमारी हेतु भेजा गया। जहाँ सत्यापन छापेमारी के दौरान अभियुक्त- भागीरथी साव, पे0- स्व0 ददन साव, सा0- पटखौलिया थाना- नासरीगंज जिला- रोहतास को लगभग- 35 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी-01 देशी महुआ शराब बरामद-35 ली०)
4.दिनांक- 07.03.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डिहरी( मु०) थानान्तर्गत थाना क्षेत्र में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डिहरी (मु०) थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान छापेमारी हेतु भेजा गया। जहाँ सत्यापन छापेमारी के दौरान- लगभग 50 ली0 देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (देशी महुआ शराब बरामद- 50 ली०)
5.दिनांक- 07.03.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शिवसागर थानान्तर्गत ग्राम-भद्रशीला में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, शिवसागर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान छापेमारी हेतु भेजा गया।
जहाँ सत्यापन छापेमारी के दौरान अभियुक्त-1. रंजन पांडे, पे0- अखिलेश पांडे, सा0- खुरमाबाद 2. सत्येन्द्र चौबे, पे0- राजेन्द्र चौबे, सा0- जगडिहरा दोनो थाना- चेनारी जिला- रोहतास को लगभग- 2.25 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ में 01 मोटर साइकिल जप्त किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी-02 विदेशी शराब बरामद-2.25 ली0, मोटर साइकिल जप्त-01)