Sasaram : दोस्त को घायल अवस्था में छोड़ भागे युवक को एसआई गुड्डू कुमार ने जीवनदान दिया

सासाराम

Arvind Kumar Singh: दोस्त दोस्त होता है किसी भी परिस्थितियों में दोनों साथ जीने मरने की कसम भी खाते हैं। लेकिन एक युवक जोकि सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। दूसरे दोस्त उसे अपने हाल पर छोड़ करके भाग निकला। लेकिन युवक की किस्मत अच्छी थी कि पुलिस पेट्रोलिंग दल को अंधेरे में भी नहर में गिरे युवक की आवाज मिली तो युवक को जान बचाने के लिए अंधेरे में ही नाहर में खोजबीन कर पानी में जा कर निकालने के बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा करके इलाज कराया। यह घटना जिले के नोखा थाना क्षेत्र की है। नोखा थाना में पदस्थापित एसआई गुड्डू कुमार की दिलेरी के कारण एक युवक की जान बची। गुड्डू कुमार द्वारा ठंड में नहर के पानी में उतर कर के युवक को निकाला।

वह भी वैसे नाहर से जहां पर की पक्कीकरण किया जा चुका है। नाहर के अंदर जाना और बाहर निकलना मुश्किल है कि पत्थर भी उतनी ही ज्यादा है। लेकिन एसआई द्वारा कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मानवता को दिखाया और पानी में उतर कर के युवक की जान बचाई। घटना नोखा थाना क्षेत्र के जखनी नाहरपुल की है। जहां पर की एक श्रद्धालु गुप्ता धाम बाइक से जा रहे थे।मंगलवार की रात्रि में अनियंत्रित होकर के बाइक नहर में जा गिरी।

बाइक पर एक दोस्त भी था जो घटना के बाद भाग निकला। लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान जा रहे एसआई ने नाहर से आवाज सुनी तो नाहर में पानी में उतर करक उसे बाहर निकाला और नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। दोस्त दोस्त के काम ना आया लेकिन कर्तव्य को निभाते हुए एक मानवता का परिचय देते हुए घायलों को एसआई ने बाहर निकाला भोजपुर जिला के बाबूगंज चौड़ी गाव के रहने वाले प्रमोद ठाकुर जोकि अपने गांव से गुप्ता धाम के लिए बाइक से जा रहे थे।

नोखा के रास्ते गुप्ता धाम जाने के क्रम में जखनि पुल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण पत्थर से टकराकर नाहर में गिर गई। गिरने के बाद निकल नहीं पाए नोखा थाना के द्वारा पेट्रोलिंग के दरमियान जखनि पुल के पास मोटरसाइकिल सवार नाहर में गिरे हुए थे ।एसआई गुड्डू कुमार के द्वारा पहुंचकर पानी से निकालकर नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है लाया गया एसआई गुड्डू कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने पानी में गिरे हुए युवक को अपने गाड़ी पर बिठाकर नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक इलाज करा कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम भेज दिया।