Sasarm Beforeprint : जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सासाराम अनुमंडल की टीम 159 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बन खिताब पर कब्जा कर लिया। रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि रोहतास जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट के समापन समारोह में ओवरऑल चैंपियन का खिताब सासाराम अनुमंडल की टीम को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा छात्र एवं युवा कल्याण विभाग, बिहार सरकार के उपनिदेशक संजय कुमार ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की इस अवसर पर उप विजेता की ट्रॉफी बिक्रमगंज अनुमंडल को रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनील कुमार सिंह ने दिया।

प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत पिछले एक सप्ताह से जिले के तीनों अनुमंडल मे आयोजित किए गए अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सासाराम मे किया गया था। प्रतियोगिता के तीसरे स्थान पर रही डेहरी अनुमंडल की टीम को राधा शांता महाविद्यालय के खेल विभाग अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दिया ।उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने तकनीकी पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता मे अपने-अपने आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया यथा बालक अंडर-14 आयु वर्ग में सासाराम अनुमंडल के एबीआर फाउंडेशन के मेहरान खान को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया।बालिका अंडर-14 आयु वर्ग मे बिक्रमगंज अनुमंडल के के० के० उच्च विद्यालय, संझौली की प्रीति कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। बालक अंडर 16 आयु वर्ग में द डीपीएस,बिक्रमगंज के कमलेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया वहीं बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में के०के० उच्च विद्यालय,संझौली की मुन्नी कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब दिया गया।
सीनियर बालक वर्ग में सासाराम अनुमंडल के रौनक राज को सर्वश्रेष्ठ एथलीट, बालिका सिनियर वर्ग में बुद्ध मिशन स्कूल, सासाराम की सरिता कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार प्रदान किया गया।धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के रानू कुमार सिंह ने दी जबकि मंच संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार,मनोज कुमार ,कुश कुमार त्रिपाठी, जयशंकर कुमार ,श्वेता सिंह आदि उपस्थित थे ।
लगभग एक सप्ताह से चल रहे जिले के तीनों अनुमंडलो एवं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिला एथलेटिक्स संघ के तकनीकी पदाधिकारियों के दल को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें उपेंद्र कुमार ,राणा प्रताप सिंह, रमाकांत कुमार, राकेश रंजन वर्मा, चंदन कुमार,सोनी कुमारी,मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, महताब आलम, पवन कुमार, उज्जवल कुमार ,अभय कुमार आदि शामिल है। इस अवसर पर अंत में खिलाड़ियों को सूचित करते हुए बताया कि हुए सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा।
