Sasaram : पुलिस पर भारी पड़े बालू माफिया जब ट्रक को चुरा ले गए

सासाराम

Arvind Kumar Singh: जिले में ओवरलोड बालू प्रशासन रोकने में नाकामयाब रहा है पुलिस लगातार ओवरलोड बालू रोकने के लिए जांच अभियान चलाने की दवा कर रही है लेकिन ओवरलोड बाल रुक नहीं रही है इनमें खनन विभाग के अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत की बात तो कहीं जा रही है लेकिन गुरुवार को पुलिस जांच के दौरान पुलिस से झड़प कर ट्रक कॉलिंग भाग्य घटना दिनारा थाना क्षेत्र की है घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिनारा क्षेत्र क कोचस बक्सर मार्ग पर भगतगंज गांव पास ओभर लोड ट्रक को दिनारा पुलिस व बालू माफियाओं ने जबरन गाड़ी छुड़ा के ले गए।दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ट्रकों का ओभर लोडिंग जांच कर रही थी।

ओभर लोडिंग जांच के क्रम में बालू माफिया पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जब्त सभी ट्रकों पर महादेवा लिखा हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि सभी ट्रक एक ही मालिक का है। इस मामले में संलिप्त बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये मौके से चार ट्रक एक इनोवा कार को जब्त किया गया है।वहीं हाथापाई करने वाले बालू माफिया मौके से भागने में सफल रहे।इसमे जलहरा निवासी आनंद राय तथा 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जाच में जुट गई है।