Sasaram: बक्सर के टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बार चैंपियन रही

सासाराम

Arvind Kumar Singh : बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित 33वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता रविवार को बिक्रमगंज में संपन्न हुई। जिसमें बक्सर की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी उपविजेता का खिताब रोहतास को मिला। 10 किलोमीटरए 8 किलोमीटरए 6 किलोमीटरए 4 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की बालक बालिका वर्ग की दौड़ इंटर स्तरीय विद्यालय बिक्रमगंज से होकर आरा रोड से वापस स्टेडियम समाप्त हुई।

33 वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के विस्तृत परिणाम देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि महिलाओं के 10 किलोमीटर दौड़ में शिवानी कुमारी शेखपुरा प्रथम, प्रतिमा कुमारी, बक्सर द्वितीय और अंजली कुमारी, सारण तृतीय स्थान पर रही। बालिकाओं के अंडर 20 आयु वर्ग में 6 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में चांदनी कुमारी बक्सर प्रथम, अंशु कुमारी जमुई द्वितीय, छोटी कुमारीए रोहतास तृतीय स्थान पर रहीं।

बालिकाओं के अंडर 18 आयु वर्ग की 4 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में दुर्गा सिंह जमुई प्रथम, लक्ष्मी कुमारी मुंगेर द्वितीय स्थान, सोनी कुमारी गया तृतीय स्थान पर रही। बालिकाओं के अंडर 16 आयु वर्ग में 2 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रथम स्थान डोली कुमारी गया, गुंजा कुमारी, गया और सुमन कुमारी जहानाबाद क्रमशः प्रथमए द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। पुरुषों के 10 किलोमीटर दौड़ मे आनंद कुमार प्रकाश पटना प्रथम, पृथ्वी कुमार बांका तथा द्वितीय अंकुश राज, गया तृतीय स्थान पर रहे।

बालक अंडर 20 आयु वर्ग के 8 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान बक्सर के अर्जुन कुमार, बांका के राहुल कुमार द्वितीय और गया के कृष्णा मांझी तृतीय स्थान पर रहे। बालकों के अंडर.18 आयु वर्ग की 6 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रथम स्थान रमन कुमार भागलपुर, द्वितीय स्थान जमुई के मनीष कुमार और तृतीय स्थान रोहतास के रौनक कुमार दुबे को प्राप्त हुआ। बालकों की अंडर 16 आयु वर्ग की 2 किलोमीटर दौड़ के स्पर्धा में प्रथम स्थान भोजपुर के राहुल कुमार, द्वितीय स्थान भागलपुर के दीपक कुमार और तृतीय स्थान पूर्णिया के प्रिंस कुमार को प्राप्त हुआ।