Sasaram : अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

सासाराम

Arvind Kumar Singh: जिले के गोराडी बाजार से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इन लोगों द्वारा गलत उद्देश्य अपराधिक घटना का अंजाम देने के लिए गोरारी बाजार में पहुंचे हुए थे। जो कि पूर्व में कछवा थाना में भी नामजद अभियुक्त थे। जिला पुलिस कप्तान विनीत कुमार को सूचना के बाद डीएसपी बिक्रमगंज शशिभूषण सिह के नेतृत्व में काराकाट थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई । जो गोराडी बाजार में दोनों को हिरासत में ले लिया।

इनमें कछवा थाना कांड संख्या 97/ 22 सितंबर 2022 में तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी राकेश कुमार और हसन बाजार थाना क्षेत्र के मझियाव गांव निवासी मंटू कुमार को एक कट्टा दो कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।उक्त लोगों पर पूर्व में भी थाना में नामजद अभियुक्त थे एसपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।