Sasarm : जिलाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

सासाराम

Sasaram beforprint: जिला पदाधिकारी, रोहतास, धर्मेंद्र कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों विशेषकर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता एवं सहजता हेतु, आवश्यक तैयारियों को लेकर छठ घाटों का क्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहतास, आशीष भारती, डीडीसी रोहतास शेखर आनंद, भा प्र से, अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए जो निम्नवत हैं-

1छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराना,
2समुचित बैरिकेडिंग कराना,
3आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना, 4.वॉच टावर स्थापित करना ,
5घाट के जल का ट्रीटमेंट/सफाई
6छठ समितियों के साथ बैठक
7गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए लाल रस्सी लगाना
8गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करना,
9ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था रखना,
10संपर्क मार्गों की मरम्मती
11खतरनाक घाटों का चिन्हीकरण एवं बैरीकेडिंग,
12घाटों के संपर्क पथों की आवश्यक मरम्मती,
13छठ पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों का आवश्यक सहयोग प्राप्त करना,
14चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,
15रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
16पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण,

आदि कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य है कि जिले के सासाराम अनुमंडल में बेदा नहर, नोखा सूर्य मंदिर, बिक्रमगंज अनुमंडल में भलूनी धाम, डेहरी सोन नदी के तट पर झारखंडी मंदिर के समीप, चेनारी डैम इत्यादि स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, आपसी समन्वय स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोक आस्था के इस महापर्व को सम्पन्न कराने का निर्देश सभी दिया गया।