14 से 16 मार्च तक आयोजित होंगे बिद्यालय खेल कूद प्रतियोगीता

सासाराम

सासाराम (अरविंद कुमार सिंह ) कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में रोहतास जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता “दक्ष” का आयोजन सासाराम के न्यू स्टेडियम, फजलगंज में 14 से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 मार्च को जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में किया जाएगा ।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता ” दक्ष” कार्यक्रम में जिले के 19 प्रखंडों से कुल 16 खेल विधाओं में 3000 बालक एवं बालिका खिलाड़ी अपने प्रखंडों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ज्ञातव्य है कि गत माह जनवरी में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात प्रखंडों के टीमों का चयन किया गया था प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के आधार पर ही चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर हिस्सा लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती,भारतोलन,ताइक्वांडो, वुशु, बॉक्सिंग, रग्बी, हैंडबॉल, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल,शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।उक्त प्रतियोगिता के आधार पर चाइनित खिलाड़ी प्रमंडल/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु कई उप समितियों का भी गठन किया गया है जिसमें मैदान तैयारी समिति, पंजीयन समिति ,स्वागत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, मंच व्यवस्था एवं पुरस्कार वितरण समिति, मार्च पास्ट समिति,प्रतियोगिता संचालन समिति, अल्पाहार समिति शामिल हैं इन समितियों के अलग-अलग संयोजक भी बनाए गए हैं। खेलों के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिले के शारीरिक शिक्षकों ,अनुदेशकों एवं संघ के तकनीकी अधिकारियों का पप्रतिनियोजन किया गया है।

खेल अधिकारी ने बताया कि न्यू स्टेडियम फजलगंज के अलावा फुटबॉल उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौखंडा चितौली में बैडमिंटन मल्टीपरपस हॉल में तथा कुश्ती, ताइक्वांडो, वुशु ,बॉक्सिंग,शतरंज़ एवं भारतोलन की प्रतियोगिता खेल भवन में आयोजित की गई है। उद्घाटन समारोह एवं एथलेटिक्स ,खो खो ,कबड्डी, वॉलीबॉल ,रग्बी, हॉकी और हैंडबॉल की प्रतियोगिताएं मुख्य मैदान न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगी।

उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विनय कुमार, मनोज कुमार ,जय शंकर कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,प्रेम प्रकाश, अमित कुमार, आलोक कुमार दुबे ,कुश कुमार त्रिपाठी एवं शारीरिक शिक्षकों की टीम पूर्व से तैयारी में जुटी हुई है।