Sasaram, arvind kumar singh: नगर परिषद नोखा के वार्ड नंबर 19 में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 में स्थित बुधन चौधरी स्मारक विद्यालय के प्रांगण में वार्ड पार्षद सदस्य सुनीता गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक को मंगलवार को बैठक आयोजित की गई ।बैठक के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं को रखा गया। जिनमें की वार्ड पार्षद सदस्य सुनीता गुप्ता ने अपने प्रमुख मांगों में पीसीसी ढलई और नाला निर्माण को रखा जिसमे थाने के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, बस स्टैंड पर महिला टॉयलेट का निर्माण, बाजार में टॉयलेट का निर्माण, मछली मंडी के पास नाली एव सड़क का निर्माण, बच्चों के लिए लाइब्रेरी एव जिम का निर्माण, विवाह मंडम, सब्जी मंडी से बस स्टैंड तक नाला निर्माण, पंडित चाय दुक्क़न से बस स्टैंड तक पीसीसी ढलाई का निर्माण, दिन दयाल चौक से सदमा के घर तक नाला निर्माण किया जाना है।
शिवनाथ के घर से बबलू चौधरी के घर तक पीसीसी एवं नाला, जहाज वाले मकान से सुनील के मकान होते हुए पीसीसी ढलाई नाला निर्माण। आरा सासाराम मेन रोड पर सुरेंद्र राम के घर होते हुए पीसीसी यहां पर दोनों ओर गली में गली नली निर्माण। आरा रोड में बच्चू साह के घर से अनिल तिवारी के पान दुकान तक नाला पीसीसी निर्माण। गरीब घरान से के घर भुलन पलवान के घर होते हुए सुनील केसरी विनोद केसरी के मकान तक पीसीसीएन नाला निर्माण। मृत्युंजय सिंह के घर से रामचंद्र चौरसिया के घर तक पीसीसी ढलाई। नोखा बस स्टैंड पर स्थाई टेंपो स्टैंड निर्माण कराई जाएगी। महिलाओं के लिए एक टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी ।यहां पर शौचालय बना हुआ है लेकिन इसमें मूत्रालय नहीं है।
फुटपाथ दुकानदारों बेडिंग जॉन बना कर इनको बसाना , इसमे दर्जनों योजनाओं का चयन किया गया। वार्ड सभा में उप मुख्य पार्षद धनजी सिंह ने थाना परिसर में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण और फेवर ब्लॉक लगाई जाएगी ।विद्यालय के पास मछली मंडी और मीट मंडी को ही यहां से हटा करके दूसरी जगह ले जाया जाएगा। इसके लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी ।मुख्य पार्षद राधेश्याम सिह ने भी लोगों की समस्याओं पर कहा कि आपकी योजनाओं को पारित कराया करके विकास कार्य पूरा किया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आवास योजना में अगर पैसा मांगे तो सीधे मुझसे कहे अगर पैसा देने की शिकायत आ गई तो उसकी योजना काट दी जाएंगे।
वहीं कुछ लोगों द्वारा सफाई की व्यवस्था को ले करके कहा गया कि कूड़ा डंप जो होता है उसे उठाया नहीं जाता। जिसको लेकर के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि इसके लिए शिकायत के लिए कोषांग मनाया गया है। वहां पर आकर की शिकायत दर्ज करें। बैठक में जेई अंकुर गगन, संतोष कुमार, संध्या कुमारीं, शौकत अली, राधेश्याम प्रसाद, विंध्याचल पांडे, मुन्ना गुप्ता, अशोक कुमार, सतनारायण प्रसाद सच्चिदानंद सिंह,श्यामलाल सीह सहित कई लोग उपस्थित रहे।