सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : नोखा प्रखंड मुख्यालय पर एक भी स्टेडियम नहीं है जब कि नोखा में फुटबॉल मैच हमेशा ही होता रहता है। खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम खेल मैदान जरूरी है। जिसको लेकर के विभाग को लिखा जाएगा। नोखा में जहा पर खेल होता है वह मैदान बाजार समिति का होने के कारण वहां स्टेडियम नहीं बन पायेगा । स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की जाएगी। उक्त बातें काराकाट सांसद महाबली सिंह ने कहीं। मौका था तराढ़ के डिलिया खेल मैदान में कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन। उद्घाटन मैच सूर्यपुरा और सरियाव के बीच खेला गया। जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यपुरा की टीम ने 6 ओवर में 9 विकेट पर 49 रन बनाए।
इसके जवाब में सरियाव की टीम 3 विकेट पर 6 ओभर में 33 रन ही बना पाई। इस तरीके से 16 रनों से सूर्यपुरा की टीम ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैच के उद्घाटन करते हुए काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने खिलाड़ियों से कहा क्या आप लोग खेल को खेल भावना से खेलें। प्रतिभा गांव में ही बसती है ।आज औरंगाबाद के ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाए हुए हैं ।इस तरीके से ग्रामीण खिलाड़ियों को मदद मिले तो राष्ट्रीय स्तर पर परचम फैला सकते हैं। खेलो को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार प्रयासरत है। वही ग्रामीणों ने खेल मैदान को मिट्टी भराई एवं स्टेडियम बनाने की मांग की। जहां पर सांसद ने कहा कि खेल मैदान स्टेडियम लायक नहीं है।
यहां पर समतलीकरण कराई जाएगी। ताकि बच्चे खेल सकें। वही ग्रामीणों की मांग थी कि नव प्राथमिक विद्यालय तराढ़ में स्कूल जाने के लिए रास्ते नहीं है ।बरसात के दिनों पर बच्चे गिर जाते हैं। क्योंकि खेत की मेड जाना पड़ता है और धान की बुवाई से लेकर के कटनी तक लगभग 4 माह तक बच्चों को स्कूल आने में परेशानी होती है। जिस पर सांसद ने कहा कि इस बारे में स्कूल आने के रास्ते अगर निजी हैं तो मुश्किल है। सरकारी जमीन है तो उस पर सीओ से एनओसी लेकर के रास्ते का निर्माण कराया जाएगा।
क्रिकेट मैच के आयोजक धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार ,देव कुमार ,सरोज कुमार ,उपेंद्र कुमार ,मोती कुशवाहा ने बताया कि इसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही है। कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद उपाध्याय, पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह, जिला पार्षद निरंजन राम, सूर्यवंश कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह, उप प्रमुख कैलाश पासवान, पूर्व सरपंच लालबाबू चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा के मुन्ना पांडे, रंजीत सिंह ,मनजीत सिंह, अनिल सिंह, दिलीप सिंह, नगेंद्र चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।