सासाराम अरविंद कुमार सिंह सुहागिन महिलाओं को मंगलसूत्र का काफी महत्व माना जाता है मंगलसूत्र हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता कि है कि मंगलसूत्र आपके सुहाग को बुरी नजर से बचाता है। इसे खोना, टूटना अपशगुन माना जाता है। कहा जाता है मंगलसूत्र का पीला भाग पार्वती माता और काला भाग भगवान शिव का प्रतीक होता है। शादी के बाद भगवान शिव और पार्वती सुहाग की रक्षा करते हैं। लेकिन इस समय हथियारबंद लुटेरे मंगलसूत्र ही लूट रहे हैं। वह भी दिनदहाड़े और सुहागिन महिला जो मंगलसूत्र को अपनी जान से भी ज्यादा रक्षा करती हैं अपराधियों के आगे लाचार होकर के मंगलसूत्र लूटता हुआ देख रही हैं।
ऐसे ही घटना नोखा थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर चार लूट मंगलसूत्र की हुई। पांच लूट की घटनाओ का उद्भेदन नहीं, अपराधियों का मनोबल बढ़ा थाना क्षेत्र में विगत दो सालों के अंदर पांच लूट की घटनाओं का अंजाम अपराधियों ने दिया। इनमें रोपहथा गांव मोड़ के पास 3 और भी विसैनी खुर्द के पास दो घटनाओं को लुटेरों ने अंजाम दिया। सभी घटनाओं में चैन मंगलसूत्र की लूट हुई ।बिशनी खुर्द की शिक्षिका जो कि स्कूल से पढ़ा करके नाहर के रास्ते घर जाने के क्रम में अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी चैन, मंगलसूत्र की लूट की घटना का अंजाम दिया था। शिक्षिका विशेनि खुर्द स्कूल की बताई जा रही थी।
वहीं पंचायत चुनाव के समय वराव दिनारा पथ पर वराव से दिनारा जा रहा है एक एमआर की लूट की घटना का अंजाम हथियारबंद अपराधियों ने बाइक से पीछा करके दिया। रोपहथा का गांव मोड़ के पास ही सासाराम से अपनी पत्नी को लेकर के पड़वा गांव जा रहे कुंडल कुमार के साथ अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट करते हुए उनकी सोने की चेन और मंगलसूत्र की लूट की घटना का अंजाम दिया था। 27 फरवरी को अपनी बहन को लेकर के सासाराम से बलिगगाँवा जाने के क्रम में रोपहथा गांव मोड़ के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना का अंजाम दिया था। सभी लूट की घटना एक ही तरीके से दी गई। इससे पुलिस की लापरवाही भी दिखाई देने लगी ।दिनदहाड़े सभी लूट की घटनाओं का अंजाम देने के बाद भी आज तक मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण पुलिस मामले को उद्भेदन नहीं कर पाई । जिसके कारण बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों के मनोबल बढ़े हुए हैं।
अपराधियों के लिए बना सेफ जोन
आरा सासाराम मुख्य पथ पर और वराव दिनारा पथ पर हथियारबंद लुटेरों द्वारा विशेष रूप से महिलाओं को ही उनके मंगलसूत्र और चैन की लूट की निशाने बनाकर के लूट की घटना का अंजाम दिया जा रहा है। जबकि पुलिस मुख्यालय से वाहन जांच और गर्मी के दोपहर में बराबर जांच करने के लिए निर्देश दी गई है। फिर भी अपराधियों द्वारा सेफ जोन की पहचान कर लूट की घटना का अंजाम दी जा रही है। पांचवीं घटना के बाद अब देखना है कि पुलिस मामले में उद्भेदन कर पाती है कि नहीं जिनमें की विषेनी खुर्द के पास की है। पति राजीव कुमार सिह के साथ जा रहे शिक्षिका नेहा कुमारी का चैन और मंगलसूत्र की लूट की घटना का अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।