सासाराम/अरविन्द कुमार सिह : जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में महायज्ञ में आए एक साधु लगभग (70 वर्ष )की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के पेड़ से झूल रहे शव को उतारा और जाच में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है की बड़िहा गांव में श्रीराम महायज्ञ सह भगवान सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कराया जा रहा है। परम तपस्वी विष्णु दास त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में 8 से 18 मई तक होना है।
जिनमें के सोमवार को सुबह में एक साधु की शव को लोगों ने पेड़ से झूलते हुए देखा। साधु की पहचान मध्य प्रदेश के कटनी जिला के बिरौली गांव के सीताराम मंडल के सदस्य के रूप में की गई। । शव कि शिनाख्त मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरौली गांव निवासी मनीराम के पुत्र साधु बलराम ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि विगत कई वर्षों से साधु बलराम यहां रहते हैं। यज्ञ में सेवा दे रहे थे। लेकिन आज सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
नासरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सूचना दे दी है। घटना को लेकर के तरह-तरह की चर्चाएं है फांसी क्यों लगाया, किसी ने हत्या की आशंका जताई है तो कोई अन्य बात कर रहा है ।पुलिस भी संदिग्ध मानकर के मामले की जांच में लग गई है। घटनास्थल पर एसआई शिवम कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया।