जिलाधिकारी ने आम लोगों की तरह ग्रामीणों के साथ बैठकर के सरकारी योजनाओं का हाल लिया

सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार सिंह : रोहतास जिलाधिकारी और जिलाधिकारियों से काफी अलग हट के है । यह देखने को मिला चनकी पंचायत में रात्रि विश्राम के समय सरकारी योजना आम लोगों तक पहुंच पाती या नहीं। जो मॉनिटरिंग करने के लिए निकले तो वह ग्रामीणों के साथ ग्रामीणों की तरह बैठ कर के बातें करते रहे। कई ग्रामीणों ने कहा कि यह जिलाधिकारी नहीं लग रहे हैं यह तो हम लोगों के बीच के लग रहे हैं। अधिकारियों की जो हनक होती है जो ग्रामीणों पर रौब झाड़ते है। पुलिस रहती है जो ग्रामीणों को बोलने नही देती है।

लेकिन रोहतास जिलाधिकारियों धर्मेन्द्र कुमार ग्रामीणों से ग्रामीणों की तरह बात कर रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। नहीं तो आमतौर पर अधिकारी आते हैं तो उनके साथ पुलिस बल सभी को किनारे कर देते हैं। और जो पूछते हैं उतना ही जवाब दी जाती है। लेकिन यह जिलाधिकारी तो किसी भी बातों पर खुल कर पूछ रहे हैं लोगों के बीच कुछ समस्या है उसका समाधान कर रहे है। ग्रामीण और जिलाधिकारी के बीच पुलिस और कोई अधिकारी नहीं पंचायत के दिनेश कुमार ने कहा कि ऐसा जिलाधिकारी मैंने कभी नहीं देखा था।

जो कि ग्रामीणों के बीच में बैठ कर बात करें। वही ऑन द स्पॉट जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी किया।जिला के अधिकारियों की पूरी टीम ग्रामीणों के पास खुद चलकर आए और लोगों की समस्याएं को जाना। जिलाधिकारी का सातवां रात्रि विश्राम शिविर चनकी पंचायत सरकार भवन में बैठक की गई। यहां पर जिलाधिकारी ने सरकारी योजना को देखा और लोगों से बातचीत किया। उनके आवेदन लिया और पंचायत के सभी 15 टीम बनाकर के नोडल अधिकारी के नेतृत्व में योजनाओं की जांच कराई।

मनरेगा के तहत पीसीसी ढलाई में अनियमितता मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने कनीय अभियंता की अनुशसा की। नोखा प्रखंड के चनकी पंचायत में योजनाओं की जांच की गई। जिनमें सभी 15 वार्डों में जांच दल गठित किया गया था। इसमें वार्ड संख्या 2 एवं 3 में जन वितरण प्रणाली द्वारा राशन वितरण संबंधित शिकायत प्राप्त हुई जिसको जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया की विक्रेता के विरूद्ध कार्रवाई करें।

रसायनिक खाद अधिक दाम पर बेचने पर जिला कृषि अधिकारी को दुकानदार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया ।जांच दल में बताया गया कि वार्ड नंबर 2,1 ,11 में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवन में आंगनवाड़ी कार्यरत है इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि केंद्र में किसी अन्य प्राप्त स्थल वाले भवन में हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। वार्ड नंबर 8 में मनरेगा में पीसीसी ढलाई असंतोषजनक पाया गया । जिन पर मनरेगा के जेई पर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया ।वही रात्रि विश्राम शिविर में राशन कार्ड हेतु 178 आवेदन मिले जिनमें की 77 लाभुकों को स्वीकृत किया गया।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड के लिए 257 आवेदन में 88 पात्र लाखों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया। शिविर के माध्यम से 20 दाखिल खारिज, 10 परिमार्जन हेतु आवेदन स्थापित किया गया। जिसमें दो एलपीसी निर्यात किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 योग्य लागू के प्रथम किस्त का लाभ दिया गया तथा 79 लाभुको को स्वीकृत करते हुए योजना अनुशासित करने के लिए चयनित किया गया। बुनियाद केंद्र द्वारा संचालित एमटीवी 1 से 11 व्यक्तियों के कान और अन्य जांच किया गया।

कोविड-19 के 1409 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दिया गया। कुल 242 व्यक्तियों को एंटीजन टेस्ट किया गया । 100 व्यक्तियों को rt-pcr जांच के साथ नेत्र आदि की भी जांच किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 11 लाभुकों के मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में , इंदिरा गांधी विधवा, मनरेगा के तहत 800 पौधे का रोपण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वार्ड नंबर 13, 14 में स्थलीय निरीक्षण किया गया।

वार्ड नंबर 13 में आंगनवाड़ी 152 क्रम में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण कार्य नहीं होता है ।इस संबंध में सिविल सर्जन रोहतास को निर्देश दिया कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रोहतास से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। वार्ड नंबर 14 के वशिष्ठ पासवान ने बताया कि उनके पुत्र मोहन कुमार के प्राथमिक विद्यालय एघरा में छात्रवृत्ति पोशाक पुस्तक की राशि प्राप्त नहीं हुई है ।इसमें जिलाशिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि आप जांच करके अनुदान राशि प्रदान करें।