किन्नरों ने डीएम से कहा हमें भी जीने का अधिकार है

सासाराम

-किन्नरों ने डीएम से कहा हमें भी जीने का अधिकार है बाजार चलते हैं जो लोग ताने मारते हैं
-जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों को सुधारी सुविधाएं सरकार दे रही है कोई परेशानी होगी हम आपकी मदद करेंगे

सासाराम, अरविंद कुमार सिंह। रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार करगहर योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे तो वहां पर किन्नरों ने डीएम से भेंट करके अपनी पीड़ा को सुनाया। जिलाधिकारी ने भी किन्नरों से उनकी समस्याएं सुनी जिस पर किन्नरों ने कहा कि हम लोगों की मूल समस्या है कि हम लोगों को जीने का अधिकार है लेकिन जब बाजार जाते हैं कि लोग ताने मारते हैं। हंसी उड़ाते हैं।

हम लोग मुख्यधारा में कैसे रह सकते हैं वही हम लोगों का आवास, राशन जैसी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। जो नहीं मिल रही है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजना चला रही है आप लोगों को भी सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और जहां परेशानी होगी उसे सरकार को सुविधा देने के लिए लिखा जाएगा।

अचानक किन्नरों के पहुंचने के बाद उपस्थित लोग हक्के बक्के रह गए डीएम भी किन्नरों से आम व्यक्ति की तरह उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की वैसे तो जिले डीएम धर्मेंद्र कुमार की गांव जाते हैं तो ग्रामीण जनता की तरह बच्चों से बात करते हैं तो बच्चों की तरह बात करते हैं। उन्हें बाबू वाली या सरकारी ऑफिसर वाली बात नहीं रहती।

लोगों की समस्या बढ़ी प्यार तो सुनते हैं। चाहे वह दिव्यांग हो दलित हो या अन्य गांव में लोगों की जिंदगी कैसे गुजरती है यह भी देख रहे हैं। लोगों की समस्याएं क्या है यह भी सुन रहे हैं । उनका समाधान भी कर रहे है। जनता भी अब जिलाधिकारी से आम व्यक्ति की तरह बता रही है उसी की देन है किन्नर भी अपनी समस्याओं को लेकर के डीएम के पास पहुंची।

करगहर प्रखंड मुख्यालय पर एक कार्यक्रम मे किन्नर गुड़िया ने बताया कि हमें समाज में समानता का हक नहीं मिल रहा है। हम लोग किसी रास्ते से गुजरते हैं तो लोग हंसी ठिठोली करते हैं और बोली बोलते हैं। हम लोग को सरकारी योजनाओं से भी दूर रखा जाता है समाज हमे घृणा की दृष्टि से देखते हैं, ना हम लोग का राशन कार्ड है ना ही आवास है जिसके वजह से हम लोग परेशान हैं।