रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन

सासाराम

Sasaram, Beforeprint : रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम के न्यूज़ चैनल फजलगंज में जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ प्रतिभा खोज कार्यक्रम के साथ चल रहे अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा छात्र एवं युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने खिलाड़ीयों द्वारा मार्च फास्ट का अभिवादन करते हुए किया खिलाड़ियों द्वारा उद्घाटन सत्र में मशाल दौड़ भी लगाई गई जिसमें राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा सुमन कुमारी सरिता कुमारी लक्ष्मी कुमारी चांदनी कुमारी इमरान खान आदि खिलाड़ियों ने पूरे ट्रक का भ्रमण करते हुए मसाल प्रज्वलित किया। उक्त अवसर पर रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत संबोधन किया। बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सह सचिव जिला एथलेटिक संघ विनय कृष्ण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों अनुमंडल के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अतिथि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे किया।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई। इस अवसर , जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह ने मंच संचालन किया।तत्पश्चात राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मी कुमारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाया ।उसके बाद सभी स्पर्धा आरंभ की गई आज की सबसे पहली स्पर्धा 600 मीटर बालक अंडर 14 आयु वर्ग में सौरभ कुमार बिक्रमगंज विवेक कुमार सासाराम और शुभम कुमार डेहरी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही,60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में कमलेश कुमार बिक्रमगंज, विशाल कुमार सासाराम और अर्पित कुमार सासाराम क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

गोला फेंक मे शुभम कुमार बिक्रमगंज, प्रिंस कुमार रावत ,सासाराम और शिवम कुमार बिक्रमगंज प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।लंबी कूद की स्पर्धा में सचिन कुमार सासाराम प्रथम, राहुल कुमार बिक्रमगंज द्वितीय और विशाल कुमार सासाराम तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में 600 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रीति कुमारी बिक्रमगंज,हैप्पी राज डेहरी और राजश्री बिक्रमगंज क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में श्रेया कुमारी बिक्रमगंज प्रथम, प्रीति कुमारी बिक्रमगंज द्वितीय और हैप्पी राज तृतीय स्थान पर रही लंबी कूद की स्पर्धा में सासाराम की राधा कुमारी प्रथम, बिक्रमगंज की अंजली कुमारी द्वितीय और डेहरी की रितु रानी तृतीय स्थान पर रहे।

बालक अंडर 16 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में मेहरान खान प्रथम, विजय कुमार द्वितीय और प्रशांत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद की स्पर्धा में मेहरान खान प्रथम इशान चौरसिया द्वितीय और विजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक की स्पर्धा में शुभम कुमार प्रथम, सनी भगत द्वितीय और अंकुश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में आरती कुमारी प्रथम, कुसुम कुमारी द्वितीय और सिया जी तृतीय स्थान पर रही।300 मीटर दौड़ की स्पर्धा में संगीता कुमारी प्रथम, लक्ष्मीना कुमारी द्वितीय और प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान पर रही।ऊंची कूद की स्पर्धा में गीतांजलि कुमारी प्रथम ,ज्योति कुमारी द्वितीय और अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेंक की स्पर्धा में खुशी कुमारी प्रथम, सलोनी कुमारी द्वितीय और संध्या कुमारी द्वितीय स्थान और संध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही।

बालक सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ मे रौनक राज प्रथम, गोरख कुमार द्वितीय और देवेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे 1500 मीटर दौड़ में रौनक राज दुबे प्रथम, प्रिंस तिवारी द्वितीय और सुरेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 5 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में रानू कुमार यादव प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय और सर्वजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में हरिचरण कुमार प्रथम ,अमित सागर सिंह द्वितीय और शक्ति सिंह तृतीय स्थान पर रहे सीनियर बालिका वर्ग में सुमन कुमारी प्रथम, सरिता कुमारी द्वितीय और चांदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।

3 मीटर दौड़ में शोभा कुमारी प्रथम ,छोटी कुमारी द्वितीय और काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रही, लंबी कूद की स्पर्धा में अनामिका प्रथम, सुषमा कुमारी द्वितीय और सीता कुमारी तृतीय स्थान पर रही ऊंची कूद की स्पर्धा में लक्ष्मी कुमारी प्रथम,चांदनी कुमारी द्वितीय और काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रही, गोला फेंक में रानी कुमारी प्रथम गीतांजलि कुमारी द्वितीय और शोभा कुमारी तृतीय स्थान पर रही।

धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के रानू कुमार सिंह ने दी इस अवसर पर रोहतास जिला के एथलेटिक्स संघ के तकनीकी पदाधिकारियों के दल ने काफी सहयोग किया जिसमें कुश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार ,राणा प्रताप सिंह, रमाकांत कुमार, राकेश रंजन वर्मा, चंदन कुमार,सोनी कुमारी,मिथिलेश कुमार,सुधीर कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।