अनियमित बिजली बिल को लेकर के मशाल जुलूस निकाला गया

सासाराम

Sasarm/Arvind Kumar Singh : बिजली बिल की अनियमितता शिकायत के बाद भी सुधार न होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर के लोक जनशक्ति पार्टी के बैनर तले लोजपा के प्रदेश महासचिव पूर्व जिला परिषद सदस्य रविशंकर सिह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस नोखा थाना के पास शुरू हुआ और काली मंदिर बस स्टैंड पर जाकर समाप्त किया गया। उपस्थित लोजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने हाथ में तख्ती लिए हुए कई नारे लगा रहे थे।

विभिन्न नारों में यह की बिजली विभाग की मनमानी नही चलेगी, बिजली बिल सुधार करो, नोखा के जेई मुर्दाबाद, बिजली के कर्मियों की मनमानी नहीं चलेगी। सहित कई नारे लगा रहे थे। रविशंकर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की शिकायत को दूर करने के लिए नोखा में काउंटर खोलने, बिजली बिल सुधार करे नजायज बिजली बिल को सुधार करे, बिजली बिल ज्यादा दी ज रही है इसे सुधार करने।

जाच के नाम पर जेई की मनमानी का आरोप लगया गया । मशाल जुलूस में लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष रामजी पासवान, प्रधान महासचिव जनेश्वर पासवान, प्रदेश महासचिव रोहतास कैमूर प्रभारी चुनचुन पासवान, सुनील कुमार सिंह , धर्मेंद्र पासवान, योगेंद्र पासवान, रोहित तिवारी, प्रमोद कुमार, कृष्णा शर्मा ,विनोद कुमार ,सहित कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।