सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। रोहतास जिले में मंगलवार को जियुतियां पर्व के पूर्व बड़ी घटना घटी। माता जियुतियाँ पर्व की तैयारी में लगी हुई थी तो माता को मंगलवार को माता को मनहूस सूचना मिली। और गांव में कोहराम मच गया। सझौली थाना क्षेत्र के सोनी गांव में एक ट्रक ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को रौद दिया। जिनमें की दो की मौत घटना स्थल पर हो गई।
एक घायल को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल बिक्रमगंज में भर्ती कराया गया है। जियुतिया के पूर्व में घटना होने के बाद घर में कोहराम मच गया है। आक्रोशित लोगों ने सड़क को जमकर बवाल काटा। मौके पर संझौली के वीडियो, सीओ, थाना अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गण्यमान्य व्यक्ति पहुंचकर के लोगों को समझा बूझकर के जाम को समाप्त कराया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संझौली थाना क्षेत्र के सोनी गांव के पास आरा सासाराम मुख्य पथ पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को ट्रक ने तेज गति से जा रही मुख्य सड़क पर रौद दिया जिसमे दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामणो ने देखा तो संझौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए।
वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया जिस पर आक्रोशित लोगों द्वारा शव को सड़क पर रखकर के सोनी गांव के पास सड़क जाम कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई इसमें दीपक कुमार, पिता – अनिल कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष, सतेंद्र कुमार पिता जयराम सिंह उम्र 24वर्ष मुन्नी सिंह (नाती) ग्राम -पकड़ी थाना राजपुर, दो की मौत हो गई।
पकड़ी गांव निवासी सोनी गांव में रह कर तैयारी कर रहा था। जिसकी दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं घायल प्रिंश सिंह, पिता – रबिन्द्र सिंह उम्र करीब उम्र 13 वर्ष बिक्रमगंज में एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। सड़क जाम कर रहे हैं लोगों को प्रशासन द्वारा समझा बुझाकर हटाया गया। सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर के भाग गया। मंगलवर की तड़के हुई घटना को लेकर के लोगों में आक्रोष देखने को मिला।
लोग सड़क पर बैठकर के नारे लगाते हुए सड़क पर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे सी ओ किशोर पासवान वीडियो प्रभा कुमारी और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार लोगों को समझा बुझाकर के और मृतक के परिजनों के मुआवजा दिलाने का अशवासन देने के बाद शव को कब्जे में लेकर के पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम ले गए और पुलिस ममले की जांच में जुट गई है।इस घटना के बाद भागे व ट्रक और उसके चालक की खोजबीन में पुलिस लग गई है।