सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : मुख्यमंत्री जनता दरबार में नल जल योजना आंगनबाड़ी केंद्र या स्कूल के मध्यान भोजन, जमीन विवाद की शिकायत की तो भरमार है। हर जनता दरबार मे यही शिकायत मिलती है कि अधिकारी नहीं सुनते । जिस पर जिलाधिकारी ने अनोखी पहल करते हुए रात्रि प्रवास कार्यक्रम शुरुआत की है। जिसमें सबसे पहले कोचस के रेडिया पंचायत सरकार भवन में पहुंच कर के बुधवार की शाम को योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
जिलाधकारी का कहना है कि जनता के हर समस्या को समाधान किया जाएगा और जिले के सारे अधिकारी रहेंगे ऑन द स्पॉट मामलों के निष्पादन में किया जाएगा और कोई अधिकारी नहीं कहेगा कि मेरे पास समय का अभाव है। रात्रि में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान किया जाएगा। और सुबह में 8:00 बजे तक निरीक्षण करने के बाद जनता की समस्या का समाधान करने की जाएगी।
जनता को कोई परेशानी ना हो सके योजनाओं की भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता को लेकर के योजना पर काम कर रहे हैं रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिह अब तो इनके कार्यों की सराहना तो आम जनता भी कर रही है ।अब देखना है कि जनता की समस्याओं के समाधान कितना हो पा रही है केवल निरीक्षण तक ही सीमित कर आ जाएगा। यह तो वक्त बताएगा लेकिन अब तक जितनी भी जगह पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया है वहां की स्थिति में सुधार तो जरूर हुई है ।अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है कि कोई भी शिकायत जिलाधिकारी से कोई कर न दे ।
रोहतास डीएम के कड़े रुख के कारण अधिकारियों के भी पसीने छूटने लगे हैं कि गांव में कहीं कोई शिकायत न कर दे। इसलिए पंचायतों में स्थानीय अधिकारी भी भ्रमण करने लगे हैं और लोगों की समस्याओं के समाधान भी करते हुए दिख रहे हैं। कई अधिकारी जो जनता से कटकर रहते थे उनसे कार्यलय में नहीं मिलते थे अब जनता की समस्याओं के आवेदन पर विचार करते हुए करवाई भी कर रहे हैं।
जनता भी जिलाधिकारी की पहल पर तारीफ कर रहे है। ग्रामीण जनता कह रही है कि हम लोगों के पास समस्या सुनने आ रहे हैं अब आगे देखना है कि रात्रि प्रवास कार्यक्रम में जिला अधिकारी योजना कितनी सफल होती है यह तो वक्त बताएगा। बुधवार को कोचस प्रखंड में रेडिया पंचायत सरकार भवन पहुंचकर के योजनाओं की समीक्षा की। इनमें कई बिंदुओं पर स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की।