जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता “दक्ष” के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

सासाराम

सासाराम : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम, फजलगंज में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता “दक्ष” के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस बात की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को खेलों का फाइनल होगा साथ ही विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के संयोजक विनय कृष्ण ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में आज उंची कूद की स्पर्धा में बालक अंडर-14 आयु वर्ग में सासाराम के उज्जवल कुमार मिश्रा प्रथम ,नंदन कुमार द्वितीय और शिव सागर के शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहे,।बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में किरण कुमारी सासाराम प्रथम, सलोनी कुमारी, चेनारी,द्वितीय और पूजा कुमारी, दावथ तृतीय स्थान पर रही। बालक अंडर-17 आयु वर्ग में मिथिलेश कुमार,बिक्रमगंज प्रथम, बिट्टू कुमार,

अकोढ़ी गोला, द्वितीय और अंकुश कुमार ,तिलौथू ,तृतीय स्थान पर रहे बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में अंजली कुमारी, प्रथम और गुड्डी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में चक्का फेंक की स्पर्धा में चंदा कुमारी संझौली प्रथम, नीलू कुमारी कोचस द्वितीय और ज्योति कुमारी काराकाट तृतीय स्थान पर रही। बालक अंडर-17 आयु वर्ग में अंकित कुमार प्रथम, मुकेश कुमार ,बिक्रमगंज द्वितिय अजय कुमार दावथ तृतीय स्थान पर रहे।

बैडमिंटन की प्रतियोगिता में बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में सानिया हसन, काराकाट ने पुष्पा कुमारी, संझौली को हराकर विजेता बनी ।अंडर 17 आयु वर्ग में अमृता कुमारी ने जया भारती को पराजित कर विजेता बनी वही अंडर-19 आयु वर्ग में करगहर की रिशु कुमारी ने सासाराम की वर्षा कुमारी को पराजित कर चैंपियन बनने का खिताब प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में अंडर 14 आयु वर्ग में प्रियांशु कुमार सासाराम ने शिवांश कुमार सासाराम को पराजित किया।

अंडर-17 आयु वर्ग में अमन कुमार ने आकाश कुमार को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।खो-खो की प्रतियोगिता में बालक अंडर-14 आयु वर्ग में संझौली की टीम ने अकोढ़ी गोला को और बालक अंडर-17 में तिलौथू ने नौहटटा को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया ।वहीं बालिका वर्ग के अंडर 14 आयु वर्ग में दिनारा ने रोहतास को और अंडर-17 आयु वर्ग में अकोढ़ी गोला ने नोहटटा को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

कबड्डी की प्रतियोगिता में बालक अंडर-14 आयु वर्ग में तिलौथू ने काराकाट को,अंडर-17आयु वर्ग में बिक्रमगंज ने सासाराम को और अंडर-19 आयु वर्ग में बिक्रमगंज ने सासाराम को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अंडर 14आयु वर्ग में कोचस तिलौथू को अंडर-17 आयु वर्ग में काराकाट ने चेनारी को ,अंडर-19 आयु वर्ग में सासाराम ने तिलौथू को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हैंडबॉल, रग्बी, हॉकी और फुटबॉल का फाइनल मैच न्यू स्टेडियम में खेले जाएंगे।