जब थानेदार ने एसपी को नहीं पहचाना और आवेदन लेने से इनकार कर दिया जब बात खुली तो ठंडा रखो चक्केरा कर

सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh: अब तक फिल्मों में देखने को मिलते थे एसपी थाने में बिना वर्दी के जाते हैं और उनकी बात को थानेदार द्वारा न सुनने पर करवाई कर दी जाती है। लेकिन एक ऐसा ही एक हकीकत देखने को मिला रोहतास जिले में। जब एसपी आधी रात को बिना गार्ड और बिना सरकारी गाड़ी के ही थाने में पहुंचे तो थानेदार एव सिपाही ने पहचाना नहीं। थानेदार उनकी आवेदन लेने से इनकार कर दिया। और साथ में पीड़िता को भला बुरा भी बोला गया। बिहार में हकीकत है की पुलिस बेलागम है। जो पीड़िता के साथ न्याय नही कर उसे भगा दिया जाता है। सासाराम के एसपी विनीत कुमार के साथ जो कि फिल्मी अंदाज में ही थाने का औचक निरीक्षण में पहुंच गए तो थानेदार और पुलिस की मनमानी भी देखने को मिल गई। किस तरीके से पुलिस आम जनों को प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय या मदद करने के बजाय उसे भगा दी जाती है।

सासाराम व डेहरी थाने में आधी रात को सिविल ड्रेस में आवेदन लेकर पहुंचे एसपी को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी, फिर हुआ ये* रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार इन दिनों एक्शन मोड में हैं. जिले में अपने पदस्थापन के बाद से ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को भी हर वक़्त सतर्क रहने के निर्देश दे चुके हैं. रात में पुलिस चौकसी दुरुस्त करने पर विशेष जोर दे रहे है. रविवार रात एसपी विनीत कुमार कुछ अलग अंदाज में औचक निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान रात लगभग एक बजे वे सिविल ड्रेस में सासाराम नगर थाना पहुंचे. जहां एसपी की मुलाकात ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एएसआई राम विलास राम से हुई.

हाथ में आवेदन लिए एसपी ने उक्त पुलिस अधिकारी को बताया कि वे डेहरी के रहने वाले हैं और वाराणसी से आने के क्रम में कचहरी मोड़ के समीप कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने उनके साथ मारपीट करने के बाद मोबाइल और रुपये छीन लिए. जिसकी शिकायत दर्ज करानी है. इसपर ओडी पदाधिकारी ने उन्हें सुबह आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कह चलता कर दिया.नगर थाना से निकलकर एसपी ने सीधे डेहरी नगर थाना पर पहुंचे. रात के करीब दो बजे एसपी आवेदन लेकर थाना पहुंचे. अपने साथ पाली रोड में हुई छिनतई व मारपीट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया. जहां पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनकी बात सुनी और घटनास्थल पर पेट्रोलिंग टीम को भेजा. पेट्रोलिंग टीम ने वहां कोई घटना नहीं होने की जानकारी थाने को दी.

थाने में मौजूद अधिकारी ने एसपी का आवेदन लेकर रख लिया तथा अगले दिन प्राथमिकी कर सूचित करने का भरोसा दिलाया. हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी एसपी को पहचान नहीं पाया. एसपी के मुताबिक इस प्रकार का निरीक्षण भी जांच का एक हिस्सा है. इस प्रकार का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि सासाराम नगर थाना पर रात्रि ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड संतरी और ओडी अधिकारी के रिस्पॉन्स और सजगता में दिखी त्रुटि के लिए उन्हें स्पष्टीकरण किया गया है. तदुपरांत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.