Sasaram: नोखा कार्यपालक अमित कुमार ने छठ घाट का जायजा लिया और कई निर्देश दिए

बिहार सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh: छठ पर्व को लेकर के नोखा नगर परिषद की तैयारी शुरू कर दी गई है।युवा कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार नोखा नगर परिषद के भलुआही, नोखा नाहर डग शिव मंदिर, सूर्य मंदिर पोखरे और अन्य जगहों का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए और उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि छठी घाट की जहां भी जरूरत पड़ेगी वहां नगर परिषद पूरा सहयोग देगी। और कमेटी की मांग पूरी किया जाए। छठ घाट कमेटी से कहा कि आप लोगों को कोई भी जरूरत पड़े तो मुझसे कहे श्रद्धालुयो की परेशानियों को दूर किया जाएगा और छठ घाट आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का नगर परिषद देगी। हिंदुओं का महान पर छठ को लेकर के प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इनमें लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और खतरनाक घाटों की मरम्मत करने के लिए नगर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है।

बिहार में अपना स्थान रखने वाले ऐतिहासिक सूर्य मंदिर गढ़ पोखरा जहां पर के नोखा के अलावा बिक्रमगंज सासाराम सहित कई जगह से श्रद्धालु आते है। छठ की पूजन करते हैं यह पर साक्षात भगवान भास्कर को अर्ध्य देते है। जिसको लेकर के छठी घाट की सफाई और खतरनाक घाटों की पहचान करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने उसे जल्द से जल्द मिट्टी भरने और मरम्मत करने का निर्देश दिया।

साफ सफाई पर भी जोर देते हुए कहा कि सफाई में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। इस मौके पर छठी घाट पोखरे पर लाइट के लिए पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ईओ अमित कुमार ने कहा कि छठ करने वाले भक्तों को कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी और यहां पर गोताखोर को भी रखी जाएगी।

लोग गहरे पानी में ना जाए उसकी व्यवस्था की जाएगी। पानी की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि पानी में चुना, फिटकर डाल दी जाएगी। सूर्य मंदिर कमेटी के सदस्यों से बात की और उन्हें पूछा कि कोई भी जरूरत हो निसंकोच कहिए नगर प्रशासन आपके साथ हैं। मौके पर सच्चिदानंद चौधरी, जेई, टैक्स दरोगा सत्यनरायन प्रसाद, संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे