Sasaram, Arvind Kumar Singh : जिले में मां तुतला भवानी में वॉटरफॉल का आज रौद्र रूप था। जिसमें कई पर्यटक फंसे गए। फॉरेस्ट विभाग और मा तुतला भवानी कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं ने रेस्क्यू कर सुरक्षित सभी फंसे हुए लोगों को निकाला गया। जिले में पर्यटक स्थलों में तिलैथु में मा तुतला भवानी जो कि पहाड़ पर स्थित है मां का आशीर्वाद मांगने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। जहां पर के शनिवार को वाटरफॉल के कारण पर्यटक फंस गए।
फसे हुए पर्यटकों को बड़ी मसक्कत से बचाया गया। बताते चले कि मां तुतला भवानी वन विभाग के अधीन है। मां तुतला भवानी कमेटी और फॉरेस्ट विभाग द्वारा पर्यटको को कड़ी मसक्कत से बचाया गया।रेस्क्यू के दौरान बरुण कुमार भी मौजूद रहे।
मा तुतला भवानी कमेटी के वरुण कुमार ने बताया कि यहां पर छह फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने में फॉरेस्ट विभाग और युवा साथियों ने जो सहयोग किया है। युवा साथी विषम परिस्थिति में खुद को जोखिम में डालकर श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर निकालते हैं उनको प्रखंड स्तरीय सम्मानित किया जाना चाहिए ।