Sasaram : रुपए देना बंद कर दिया तो बेटी की हत्या कर दी गई थाने में आवेदन देकर दहेज हत्या का लगया आरोप

बिहार सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh : दहेज हत्याकांड को रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान और कड़े कानून बनने के बाद भी नहीं रुक रहा है। जिले में डेहरी मुसफिल थाना क्षेत्र के बालरती में भी एक दहेज हत्या कांड के बाद प्रकाश में आई है। इंद्रपुरी थाने में आवेदन देकर के हत्या का आरोप लगाया गया। डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालरती बिगहा गांव में महिला की दहेज को लेकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद महिला के पिता इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र के पितांबरपुर निवासी राम प्रवेश राम ने मृतक के पति बिनोद राम तथा ससुर सुरेंद्र राम पर नामजद प्राथमिकी कराई है। सूचना मिलने के बाद डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर पति और ससुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है।

नातिन के लिए देते थे कुछ रुपए,मृतका के पिता राम प्रवेश राम ने बताया कि हिना कुमारी 21 वर्ष का पति बिनोद राम बराबर फोन कर हमसे और हमारा बेटा अरुण कुमार जो बैंगलोर में रहकर मजदूरी करता है उससे भी दहेज में रूपये की मांग करता था । नहीं देने पर हर समय मेरी बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकालने की धमकी भी देता था। हमारी एक छह माह की नातिन भी है जिसके चलते कुछ ना कुछ रुपये दे देते थे।

रुपये देना बंद कर दिए तो कर दी हत्या
जब रुपये देना बंद कर दिए तो हमारी पुत्री की गला दबा कर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की हत्या किस वजह से की गई है।।