Sasarm: वार्ड सदस्यों ने अपने अधिकार को लेकर प्रदर्शन किया

बिहार सासाराम

Sasarm, arvind kumar singh: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बार्ड सदस्य चुनाव जीत कर आये लेकिन अपने अधिकारो के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है। वार्ड सदस्य बीडीओ, बीपीआरओ, मुखिया की तरह अपने वार्ड की तरह विकास के लिए सरकार से माग कर रहे है। जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय नोखा पर वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया गया। और एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया ।इसका नेतृत्व वार्ड संघ के नोखा प्रखंड अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया। 11 सूत्री मांगों में वार्ड सदस्यों ने मांग की कि कर्मचारी एवं मुखिया एव अधिकारियों द्वारा वार्ड सदस्यों की अनदेखी की जा रही है। इसमें नल जल योजना जिस वार्ड में पूर्ण नहीं हुआ है वहां जल्द पूर्ण कराए जाए। जिस वार्ड में अनियमितता पाई गई है वहां के वार्ड के जेई ग्राम पंचायत सचिव इस कार्य में संलिप्त सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। पंचायत भवन पर सूचना एक सप्ताह पूर्व हस्ताक्षर कराने के साथ वार्ड सदस्यों को दिया जाए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पासबुक और चेक बुक समस्त वार्ड सदस्यों को अविलंब उपलब्ध कराई जाए। मासिक बैठक में वीडियो बीपीआरओ द्वारा किया जाए अभिलंब मासिक बैठक का पत्र निकाला जाए ।इसमें दिन तय रहे। मुखिया की बैठक में उप मुखिया को भी उपस्थिति अनिवार्य करें। योजनाओं की चिट्ठी सभी वार्डों के बीच सार्वजनिक किया जाए बिहार सरकार द्वारा अधिकारों का जब पत्र आता है उस सभी वार्डों को उपलब्ध कराया जाए। वार्ड सदस्यों को बिना जानकारी के ग्राम सभा में योजना मुखिया दौरा ले लिया जाता है इस पर रोक लगाई जाए। वार्ड सदस्यों को मौलिक अधिकार दिया जाए।

इनके अधिकारों कटौती नहीं करने का प्रयास किया जाए ।प्रखंड के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के वार्ड सदस्यों की उपेक्षा करने पर रोक लगाई जाए। इसकी प्रतिलिपि निदेशक पंचायती राज विभाग, जिला अधिकारी रोहतास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दी गई। इस मौके पर उमाशंकर सिह, अजीत कुमार राय, अंशु देवी, मनोरंजन कुमार, ओम प्रकाश तिवारी, संतोष कुमार, शंभू प्रकाश पासवान, अजय कुमार, आनंद शर्मा, अंतिमा देवी धनजी चौधरी, रीना कुमारी, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, राजू शर्मा, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, निलेश कुमार, सरोज पासवान सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।