सशस्त्र सीमा बल की 32वीं वाहिनी, बेला ने आजादी की 75वीं बर्षगांठ पर निकाली मोटरसाइकिल रैली, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की की अपील

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। सम्पूर्ण भारतवर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है। इसी महोत्सव के अन्तर्गत लोगों के अन्दर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाने और देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए “हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में “हर घर तिरंगा अभियान के तहत: 32वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बेला मुजफ्फरपुर द्वारा आज संतोष कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट के मार्गदर्शन में दिलीप कुमार (उप कमांडेंट), दीपक कुमार (उप कमांडेंट), जय प्रकाश आर्य (उप कमांडेंट) एवम् अन्य बलकार्मिकों द्वारा एक मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को संतोष कुमार सिंह द्वारा फ्लैग ऑफ (हरा झंडा दिखाकर रवानगी) किया गया।

रैली में मोटर साईकिल पर सवार जवान हाथों में तिरंगा लेकर एवम् भारत माता की जयकारों के साथ मिठनपुरा चौक, इमली चौक, मुशहरी प्रखण्ड कार्यालय, रघुनाथपुर, काजी- इन्दा चौक व समस्तीपुर रोड़ होते हुए आस-पास के शहरी एवम् ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरी। इस मोटर साईकिल रैली के दौरान जवानों के द्वारा 13-15 अगस्त को हर-घर पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। इस रैली के दौरान विभिन्न जगहों पर शहरवासियों द्वारा रैली का स्वागत किया गया एवम् लोग भारत माता के जयकारों, वीडियो रिकॉर्डिंग/सेल्फी के साथ जवानो का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आये।

वापसी में होली मिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, बी.पी. इन्द्रप्रस्थ अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, प्रबुद्ध मीडियाकर्मी वाहिनी के प्रांगण में उपस्थित रहे। इन विद्यालयों के प्राचार्य मेघा शर्मा, शीला देवी, अमोद कुमार दत्ता, उमाशंकर व गोपाल (मीडियाकर्मी दैनिक जागरण) एवम् 70-75 बलकार्मिकों के द्वारा स्वागत किया गया। इस रैली के पश्चात विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सभी अधिकारीयों एवं बलकर्मियों को रक्षा-सूत्र बांधा गया।

छात्राओं के द्वारा अपने घर से दूर वतन की हिफाजत में लगे जवानों को राखी बांधने पर सभी भाव-विभोर नजर आये, सभी जवानो द्वारा बहनों को रक्षा का वचन दिया गया इस कार्यक्रम के सम्बोधन समारोह में संतोष कुमार सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा सभी विद्यालयों, शिक्षक/ शिक्षकाओं, छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया एवम् सभी को तिरंगा भेंट करते हुए 13-15 अगस्त हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की गई।