बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत अनुमण्डलीय शहर नगर परिषद नरकटियागंज के वार्ड संख्या 02 स्थित लोक शिक्षा समिति संचालित गोदावरी देवी रामचन्द्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणामोत्सव समारोहपूर्वक घोषित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य शंकर राम, उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार दुबे, जीतेन्द्र जायसवाल, सुरेन्द्र मोहन चौरसिया, पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा, शिक्षाविद डॉ. विभाकर दुबे एवं प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय प्रबंधन ने प्रधानाचार्य नागेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों (विद्यार्थियों) के भजन, माँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान ने सबके मन को उल्लासित कर दिया। इस कार्यक्रम में कक्षा अरुण से कक्षा 9 तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ऐसे भैया-बहन (विद्यार्थियों) जिनका अंक 90% से अधिक रहा उन्हें एवं उनके अभिभावक माता-पिता को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य शंकर राम ने कहा कि विद्यालय के भैया-बहनों ने करोना काल में बहुत संघर्ष करते हुए ऑनलाइन पठन-पाठन किया। उनके कठिन परिश्रम का यह परिणाम व विद्यालय के ऑनलाइन पठन-पाठन का कार्य प्रशंसनीय रहा।
परिणामस्वरुप विद्यामंदिर पश्चिम चम्पारण में चर्चा का विषय बना रहा। इसका परिणाम यह कि कक्षा अरुण से लेकर कक्षा नवम तक विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ, अच्छा परीक्षाफल सामने आया। जिन भैया बहनों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया पुरस्कृत किया गया।
कक्षा नवम से आलोक कुमार, आशीष कुमार, आदित्य कुमार, वैष्णवी जयसवाल, प्राचि कुमारी, शिवांगी कुमारी व 48 अन्य सहित 54 पुरस्कृत हुए। उनके अभिभावकों ने पुरस्कार व सम्मान प्राप्त किया। काफी उत्साह व उत्सवपूर्ण परिवेश रहा, प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि हमारे (भैया/बहन) विद्यार्थी और हमारे आचार्य (शिक्षक) बंधुओं ने कोरोना काल के संक्रमण में सतत् ऑनलाइन पठन पाठन का गुणवत्तापूर्ण कार्य किया।
उन्हीं के परिश्रम के परिणाम स्वरुप विद्यालय नगर में कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें गोदावरी देवी रामचन्द्र प्रसाद सरस्वती विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी, विनोद कुमार दुबे, रवींद्र कुमार दूबे, सुरेश यादव, नीतेश कुमार वर्मा, श्याम बिहारी सिंह, अभय तिवारी, आनंद किशोर पराशर, प्रवेश तिवारी, दिनेश पंडित, प्रेमचंद्र मिश्र, प्रभात कुमार मिश्र, शिवजी साह, सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं संजीत कुमार सिंह उपस्थित थे।
इनके अलावा नीतिन कुमार रवि, उमेश प्रसाद, दिनेश कुशवाहा, कलाधर पाठक, सुशील कुमार सिंह, रुपेश कुमार मिश्र, मलय निरभ, अशोक कुमार शरण, विनोद सिंह, शिवजी राय, दिलीप कुमार दास, अप्पी कुमारी, मेघना खर्दवाल, सोनी कुमारी, विनीता कुमारी, स्मिता कुमारी, सविता कुमारी, रजनी कुमारी एवं नीता मेहता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य, भगिनी, कर्मचारी, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समाज के महानुभावों का प्रशंसनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें…