- डीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, एमजीसीयू के छात्र-छात्राओं ने दिए महत्वपूर्ण योगदान
मोतिहारी/ बीपी प्रतिनिधि। टॉक शो( what should I do next) ” अब आगे क्या करें ” कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमे विभिन्न स्कूलों व कोचिंग संस्थानों से आए छात्र छात्राएं के प्रश्नो का उत्तर पैनलिस्टों ने दिया। वहीं आने वाले भविष्य में सही चुनाव कैसे करें इसकी जानकारी दी गई। छात्र आगे की पढ़ाई कैसे करे, विषय का चयन से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उतर दिए गए।
जिसमे मुख्य पैनल के रूप में मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरव सुमन यादव, महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार, उप सम्हार्ता दीपशिखा, एलटी. कूल के बी के मिश्रा, एडवोकेट असीम कुमार झा, प्रोफेसर श्वेता, अंशारुल हक उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अथिति भी मौजूद रहे, जिनके द्वारा बच्चो के उत्कंठा को दूर किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं की महत्वपूर्ण योगदान रही।