तारापीठ से लौट रहे शर्फुद्दीनपुर के सात दोस्तों को लेकर घर वापस आ रहा स्कार्पियो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, गांव में मचा कोहराम

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। शरफुद्दीनपुर से देव घर दर्शन करते हुए तारापीठ दर्शन करने के बाद अपने घर शर्फुद्दीनपुर मुजफ्फरपुर लौट रहे सात दोस्तों से भरा स्कार्पियो झारखंड के पत्ता बारी दुमका में एक्सीडेंट कर गया। इस घटना मे चालक सहित सात लोग बुरी तरह घायल हो गए जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना क्षेत्र शरफुद्दीनपुर गांव निवासी संजय कुमार चौधरी, सन्नी कुमार मान विशुनपुर गांव निवासी अशोक पंडित, रोशी गांव निवासी मुन्ना राय चालक, सहित 7 लोग स्कॉर्पियो से देव घर दर्शन करने के लिए रविवार को निकले थे।

देर शाम तारापीठ दर्शन करने के बाद घर के लिए निकल पड़े सोमवार की रात झारखंड के पत्ता बारी दुमका में एक्सीडेंट हो ने से गाड़ी गहरे खाई में गिरी स्कॉर्पियो जिसमें चालक सहित सवार सात यात्री बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

उसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान शरफुद्दीनीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार चौधरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर शाम शव पहुंचने से परिजनो में चीख पुकार मच गई, मृतक के बड़े भाई श्याम लाल चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, अन्य का रो रो कर बुरा हाल है गांव में मातम सा छा गया है।

वही व्यवसाय संघ के अध्यक्ष त्रिपुरारी चौधरी ने शरफुद्दीनपुर के दुकानदारों से एक दिन दुकान बंद कर ने की बात कही है। मृतक का शरफुद्दीनपुर में पान दुकान के साथ जर्नल स्टोरी भी है इसलिए भी दुकानदारों ने अपने साथी से बिछड़ने के गम में दुकान बंद करने की बात कही है।