स्टेट डेस्क/पटना। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट के तत्वावधान में पटना के बापू सभागार में मनायी गयी। इस अवसर पर पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर कोसा।
साथ ही अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री पद के लिए उन्होंने सारी हदों को पार कर दिया। चिराग पासवान ने केंद्र सरकार से मांग की कि स्व. रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजा जाए। साथ ही उनके पिता के नाम पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर जिले में स्व. रामविलास पासवान की मूर्ति लगाई जाए।
जाहिर तौर पर पशुपति पारस ने भी अपने स्वर्गीय भाई के लिए कई मांगों को रखा है। चिराग पासवान की सभा में हजारों युवाओं की भीड़ देखने को मिली लेकिन अब देखना होगा कि 2024 में क्या चिराग पासवान बिहार की सत्ता पर काबिज हो सकते हैं। चूंकि जिस तरह ऐलान हुआ कि 2024 में मुख्यमंत्री को लेकर चिराग पासवान का नाम लगातार नारों में गूंज रहा है। जाहिर तौर पर सत्ता से सियासत तक बहुत कुछ संभव हैl
यह भी पढ़ें…