बेगूसराय, विनोद कर्ण : स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर रविवार को किसान संगठनों ने अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ भवन में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया तथा स्वामीजी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दयानिधि चौधरी ने आधार पत्र प्रस्तुत किया। अध्यक्षता किसान सभा के दिनेश सिंह, सुरेश यादव और राजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की। पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिह, अरविद सिंह, चन्द्रदेव वर्मा, प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य सचिव रामकुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, राजकिशोर सिंह, जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनीताभ, जुलूम सिंह, रामाशिष राय, मनोज यादव, कुंवर कन्हैया, अशोक कुमार राय ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि स्वामीजी की प्रासागिकता आज भी बरकरार है। उस समय भी निजीकरण के खिलाफ स्वामीजी का संघर्ष जारी था। आज भी मोदी सरकार द्वारा जल, जंगल और जमीन को कंपनियों के हवाले किए जाने के खिलाफ किसान संघर्ष समन्वय समिति को गांव से लेकर सदन तक संघर्ष तेज करने की जरूरत है।
यही स्वामी जी को याद करने की प्रसागिकता है। वक्ताओं ने एमएसपी लागू करने, फसल बीमा लागू करने, तमाम किसानों का ऋण माफ करने, दुग्ध उतपादक किसानों को लाभकारी मूल्य देने, कारपोरेट नहीं कापरेटिव खेती को बढावा देने, केरल सरकार की तर्ज पर किसानों का पेशन योजना को लागू करने की मांग की।