जनता के बीच पहुंचे शाह, सुरक्षा की नही की परवाह, लोगो में दिखा भरी उत्साह

पूर्णियाँ बिहार

Patna, Beforeprint : दो दिवसीय बिहार दौरे आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज आखिरी दिन है। आज वह किशनगंज में हैं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। सुबह किशनगंज स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। केंद्रीय गृह मंत्री नेपाल बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। वही जब वह अचानक सुरक्षा की परवाह किए बिना अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए, यह देख सभी हैरान रह गए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब काली मंदिर से पूरा करने के बाद वापस लौट रहे थे। सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। लोगों के उत्साह को देख अमित शाह खुद को रोक नहीं पाए और सुरक्षा की परवाह किए बगैर नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और एसएसबी कैंप के लिए रवाना हो गए।

बता दें अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंचे थे।जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था। अमित शाह ने शुक्रवार को ही पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला था। इसके बाद शाह किशनगंज के लिए रवाना हो गए थे। किशनगंज पहुंचने के बाद उन्होंने बिहार बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ बैठक की।

यह भी पढ़े….