शिवहर : जिले के 40131 विद्युत उपभोक्ताओं ने नौ माह से नहीं किया बिजली बिल का भुगतान

Local news बिहार शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। जिले में कूल 89481 उपभोक्ता हैं जिसमें से 40131 उपभोक्ता एक अप्रैल 2021 से अब तक एक भी रुपये का भुगतान नहीं कर सके हैं, जिन पर कुल 57 करोड़ से अधिक बकाया है l 31 जनवरी 2022 तक 1867 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध काटा जा चुका है जिन पर ढाई करोड़ से ज्यादा बकाया थाl

अभी वर्तमान मे 38,264 से उपभोक्ता ऐसे बच गए हैं क्योंकि 1 अप्रैल 2021 से अब तक एक भी रुपया का भुगतान नहीं किया गया है जिन पर कुल बकाया 54 करोड़ से ज्यादा हैl उनसे अपील है कि यथा शीघ्र भुगतान करें अन्यथा उनका विद्युत संबंध निश्चित तौर पर विच्छेद कर दिया जाएगाl

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस महीना में कुल 740 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध काटा गया है। साथ में 78 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इस महीने में कुल लक्ष्य 4.12करोड़ रुपये के विरुद्ध 29600 उपभोक्ताओं से भुगतान लिया गया है तथा साथ में तीन करोड़ 17 लाख का कलेक्शन हुआ है। कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से अबिलम्ब बिल भुगतान करने का अनुरोध किया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सके।

यह भी पढ़ें…